उपराष्ट्रपति चुनाव ने साबित किया कांग्रेस के अंदर देश और पार्टी में प्राथमिकता को लेकर मतभेद : गुलाम अली खटाना

New Delhi, 10 सितंबर . India के नवनिर्वाचित उपPresident सीपी राधाकृष्णन के चुने जाने और चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की अटकलों पर BJP MP गुलाम अली खटाना ने कहा कि इस चुनाव में एक स्पष्ट बात सामने आई है कि अधिकांश इंडी गठबंधन के सांसदों ने मन बना लिया है कि जब पार्टी और देश का मामला आएगा, तो वे देश को प्राथमिकता देंगे.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने व्यक्तिगत तौर पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है.

उन्होंने कहा कि इस उपPresident चुनाव में भी यही देखने को मिला कि कांग्रेस के अंदर इस बात को लेकर मतभेद है कि देश को प्राथमिकता देनी चाहिए या पार्टी को.

उन्होंने नवनिर्वाचित उपPresident सीपी राधाकृष्णन के लंबे अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यसभा के सदस्यों को उनके अनुभव का लाभ सदन में मिलेगा.

social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सीपी राधाकृष्णन को India के उपPresident निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई. राज्यसभा के सदस्य के रूप में, मैं आपके नेतृत्व और दूरदर्शिता का हार्दिक स्वागत करता हूं जो हमारे संसदीय लोकतंत्र को और मजबूत करेगा और उच्च सदन की पवित्रता को बनाए रखेगा.“

BJP MP ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच हुए social media पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि India एक उभरती हुई शक्ति है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में युवाओं ने देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. देश की जनता, विशेष रूप से बिहार की जनता का मूड भी पीएम मोदी के समर्थन में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में India की विदेश नीति ऐसी है कि हम बराबरी की बात करते हैं, किसानों के हितों पर समझौता नहीं कर सकते. हम किसी के आगे झुकते नहीं हैं. हम बराबरी की बात करेंगे और बराबरी का व्यापार करेंगे. सम्मान देंगे तो सम्मान भी मिलेगा.

नेपाल में हुई हिंसा को लेकर BJP MP ने कहा कि युवा एक जवाबदेह Government चाहते हैं. ऐसी Government चाहते हैं जहां लीडर जनता के प्रति जवाबदेह हो, लेकिन युवा भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं. पीएम और President ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हम चाहते हैं कि नेपाल में शांति बहाल हो.

डीकेएम/एएस