![]()
लातूर, 10 सितंबर . वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा Prime Minister मोदी की तारीफ वाले social media पोस्ट पर कहा कि एक बार झगड़ा हो गया तो हो गया. जब तक झगड़ा मिटता नहीं, तब तक दोस्ती नहीं हो सकती.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है और इसे अभी तक कम नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि ट्रंप अब जुमलेबाजी कर रहे हैं, उसका कोई अर्थ नहीं. इसलिए, ऐसे पोस्ट पर कोई रिएक्शन नहीं देना चाहिए और न ही कोई टिप्पणी करनी चाहिए. ट्रंप के द्वारा किए गए social media पोस्ट उस वक्त सामने आए हैं, जब India पर अमेरिका की ओर से 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया. हालांकि, India Government ने हाल ही में GST स्लैब में सुधार कर लोगों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा दिया.
GST स्लैब में सुधार के बाद ट्रंप का रुख India के प्रति नरम हुआ है. हाल के पोस्टों में उसने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड बताया है.
बता दें कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर कर पीएम मोदी को ‘बहुत अच्छा दोस्त’ बताया. साथ ही उन्होंने ट्रेड वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा भी की.
दूसरी ओर, पीएम मोदी ने ट्रंप के पोस्ट को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “India और अमेरिका करीबी दोस्त और नेचुरल पार्टनर्स हैं. मुझे भरोसा है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीमित संभावनाओं का रास्ता प्रशस्त करेंगी. हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं. मैं President ट्रंप से बात करने के लिए भी उत्सुक हूं. हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.”
President डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि India और संयुक्त राज्य अमेरिका दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. इससे पहले ट्रंप ने Tuesday को Prime Minister Narendra Modi को अपना ‘बहुत अच्छा दोस्त’ भी बताया और कहा कि वह ‘आने वाले हफ्तों में’ उनसे बात करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी.
–
डीकेएम/जीकेटी