इंफाल, 10 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi की मणिपुर यात्रा से पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद और पूर्वोत्तर राज्यों के समन्वयक डॉ. संबित पात्रा और राज्यसभा सांसद अजीत गोपछड़े Wednesday को इंफाल पहुंचे.
इन दोनों नेताओं की यात्रा का उद्देश्य आधिकारिक तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह Prime Minister मोदी की आगामी यात्रा से संबंधित है.
दोनों नेता Wednesday को इंफाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ए. शारदा देवी, महासचिव के. शरतकुमार, उपाध्यक्ष अशनी कुमार, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
जब यात्रा के बारे में पूछा गया तब संबित पात्रा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेता थम्बल शांगलेन स्थित राज्य पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे, जिसके बाद रात 8 बजे होटल इंफाल में एनडीए गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक होगी, जिसमें राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी.
3 मई 2023 को जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से Prime Minister Narendra Modi की 13 सितंबर को होने वाली यह पहली मणिपुर यात्रा होगी.
वहीं, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने Sunday को Prime Minister Narendra Modi की पूर्वोत्तर राज्य की संभावित यात्रा से पहले राजभवन में पूर्व Chief Minister एन बीरेन सिंह सहित कई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी.
बैठक में कुल 32 भाजपा विधायकों समेत बीरेन सिंह मौजूद थे. वहीं मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल, सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह भी बैठक में मौजूद रहे. साथ ही भाजपा की राज्य इकाई की अध्यक्ष ए शारदा देवी भी मौजूद थीं.
–
एकेएस/डीएससी