बरेली, 10 सितंबर . उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लगे एक पोस्टर में तेजस्वी, राहुल, और अखिलेश की फोटो है और तीनों को ब्रह्मा, विष्णु, और महेश के अवतार के रूप में दिखाया गया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ गया है.
उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इस तस्वीर को लेकर कहा कि यह Samajwadi Party, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा सनातन धर्म का किया गया अपमान है. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेता खुद को भगवान के रूप में पेश करते हैं.
नरेंद्र कश्यप ने से बात करते हुए कहा, “इन पार्टियों के नेता भगवान के रूप में खुद को प्रस्तुत करके अहंकार की चरम सीमा पर पहुंच गए हैं. मैं उनकी इस चेष्टा की निंदा करता हूं.”
उन्होंने कहा कि ये नेता वही हैं जिन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ा और अपराध और परिवारवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
नरेंद्र कश्यप ने आगे कहा कि भगवान-भगवान होते हैं और कोई भी राजनेता खुद को भगवान कहकर अपनी मूर्ति ब्रह्मा, विष्णु, या महेश के रूप में स्थापित करने की कोशिश करेगा तो यह मान लिया जाएगा कि उसका अंत नजदीक है.
उन्होंने कहा, “ऐसे नेताओं की राजनीति का अंत नजदीक है.” कोई भी सामान्य व्यक्ति खुद को भगवान नहीं मान सकता और अगर ऐसा करेगा तो समाज और देश उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. ऐसा करने वालों को “समापन की दिशा में आगे बढ़ना पड़ेगा.”
कश्यप ने कहा कि ये नेता केवल जनता को गुमराह करते हैं, जनता बहुत जल्दी उनका अंत करेगी. अगर इसी तरह इन पार्टी के नेता अपने आप को भगवान मानते रहेंगे तो देश भी उनको स्वीकार नहीं करेगा. भगवान का दर्जा किसी को नहीं मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि इस पोस्ट में अत्यधिक अहंकार का प्रदर्शन किया गया है और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का प्रयास किया गया है. मैं उनके कार्यों की कड़ी निंदा करता हूं.
–
सार्थक/जीकेटी