New Delhi, 10 सितंबर . कांग्रेस सांसद चमाला किरण कुमार रेड्डी ने पीएम मोदी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट पर जवाब देते हुए इसे India और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताया है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि देश की भलाई के लिए पूरा विपक्ष साथ में रहेगा.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि दोनों के बीच बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि जब बात जवानों, आम आदमी, अर्थव्यवस्था, रोजगार और मुद्रा जैसी महत्वपूर्ण मुद्दों की हो, तो विपक्ष और सत्ताधारी दोनों को एकजुट होना चाहिए. देश की भलाई के लिए पूरा विपक्ष साथ है.
उन्होंने कहा कि जिससे India और यहां के लोगों की बेहतरी हो सके, हम उसके साथ हैं.
उपPresident चुनाव के दौरान क्रॉस-वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि 15 वोट अमान्य हुए. यह किसके हुए? 315 में 15 वोट इनवैलिड हुए और हमें 300 वोट मिले. इसमें क्रॉस-वोटिंग का सवाल कहां है?
Union Minister किरेन रिजिजू के क्रॉस-वोटिंग के सवाल पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि क्या वह देखकर आए हैं? किरेन रिजिजू को कैसे पता कि इंडिया गठबंधन ने क्रॉस वोटिंग की है? उनके पास यह बात करने का क्या आधार है? हम चुनाव का स्वागत करते हैं और नए उपPresident को शुभकामना देते हैं. इलेक्शन प्रोसेस में रहना चाहिए. हम लोगों ने फाइट किया है.
उन्होंने एसआईआर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम लोग वोट के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, हमारे नेता राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. हमारी कोशिश है कि संविधान में जो अधिकार लोगों को मिला है वह बरकरार रहे. उन्होंने कहा कि उपPresident के चुनाव में 300 वोट मिलना इंडिया ब्लॉक की मजबूती का एक जीता-जागता प्रमाण है.
नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाना संभव नहीं, खासकर जब social media और मीडिया जैसे माध्यम उपलब्ध हों. बांग्लादेश के बाद नेपाल में जेन-जी के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों ने भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, और social media प्रतिबंध के खिलाफ जनाक्रोश को जन्म दिया है, जो अब हिंसक रूप ले चुका है.
उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन किसी Political दल के नेतृत्व में नहीं, बल्कि युवाओं की खुद की क्रांति के रूप में उभरा है. India को नेपाल की मौजूदा स्थिति का आकलन करना चाहिए.
–
डीकेएम/डीएससी