उपराष्ट्रपति चुनाव में 15 मतपत्र अवैध घोषित, चुनाव आयोग ने दी पूरी जानकारी

New Delhi, 10 सितंबर . राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के नए उपPresident चुने गए. उपPresident चुनाव 2025 के बाद India निर्वाचन आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया है.

India निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, आयोग ने 1 अगस्त को 17वें उपPresident चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ 9 सितंबर को मतदान की तारीख और मतगणना की तारीख के रूप में नियत किया गया था. जैसा कि निर्धारित था, मतदान प्रक्रिया 9 सितंबर को कमरा संख्या एफ-101, वसुधा, प्रथम तल, संसद भवन, New Delhi में पूरी हुई.

उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए पात्र कुल 781 निर्वाचकों में से 767 निर्वाचकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 15 मतपत्र अवैध घोषित किए गए. उक्त निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर, राज्यसभा के महासचिव ने मतगणना समाप्त होने के बाद सीपी राधाकृष्णन को देश के अगले उपPresident के रूप में निर्वाचित घोषित किया.

वह प्रक्रिया जो 7 अगस्त को राजपत्र में कार्यक्रम अधिसूचना के प्रकाशन के साथ शुरू हुई थी, सीपी राधाकृष्णन के India गणराज्य के 15वें उपPresident के रूप में निर्वाचन के प्रमाणन पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी द्वारा हस्ताक्षर किए जाने के साथ Wednesday को संपन्न हो गई. इसके बाद उसकी हस्ताक्षरित प्रति उप निर्वाचन आयुक्त भानु प्रकाष एटूरु और सचिव सुमन कुमार दास द्वारा केंद्रीय गृह सचिव को सौंपी गई, जिसे India के नए उपPresident के शपथ ग्रहण समारोह के समय पढ़ा जाएगा.

प्रेस नोट में आगे लिखा है कि आयोग पूर्वोक्त निर्वाचन के संचालन में उत्कृष्टतापूर्वक सहयोग देने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर, India निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों, दिल्ली Police, सीआरपीएफ की पूरी टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है.

डीकेपी/