कांग्रेस आदिवासी विरोधी पार्टी है: मंत्री रामविचार नेताम

रायपुर, 10 सितंबर . छत्तीसगढ़ Government में मंत्री रामविचार नेताम ने Tuesday को कांग्रेस पर आदिवासी नेताओं को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आदिवासी समुदाय से आने वाले कांग्रेस नेता अमरजीत भगत का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से कांग्रेस ने उनके साथ व्यवहार किया है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि यह पार्टी आदिवासी समुदाय के बारे में क्या राय रखती है.

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि इस पार्टी ने आज तक आदिवासी समुदाय के बारे में कुछ नहीं किया. इन लोगों ने सिर्फ हमें अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि आज का आदिवासी समुदाय अपने अधिकारों को लेकर जागरूक हो चुका है. आप उसे ठग नहीं सकते हैं.

मंत्री ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है कि जब इस पार्टी ने किसी आदिवासी समुदाय के किसी नेता को अपमानित किया है, बल्कि इससे पहले भी इस पार्टी का आदिवासी समुदाय से राजनीति में कदम रखने वाले नेताओं के साथ यही रवैया रहा है, जिसे अब किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आदिवासी समुदाय से आने वाले नेता हाशिये पर खड़े हैं. यही कारण है कि आज की तारीख में आदिवासी समुदाय से आने वाले नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है. अगर कांग्रेस ने अपने चरित्र को नहीं बदला, तो मुझे यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है कि आने वाले दिनों में इस देश की जनता उसे सिरे से खारिज कर चुकी है. कांग्रेस को अगर लगता है कि वह सब कुछ अपने मनमाने तरीके से करने में सफल रहेगी, तो मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि यह उसकी गलतफहमी है, लिहाजा उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए.

मंत्री ने आगे कहा कि इसके अलावा कांग्रेस की ओर से अमरजीत के साथ किया गया व्यवहार निंदनीय है. आने वाले दिनों में कांग्रेस को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. वैसे भी कांग्रेस का अब अस्तित्व इस देश से लगभग-लगभग खत्म हो चुका है.

उन्होंने दावा किया कि अभी हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एक आदिवासी समुदाय से आने वाले व्यक्ति को सौंपी गई है, तो इन लोगों को मिर्ची लग गई. ये लोग इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाए कि आखिर कैसे एक आदिवासी समुदाय से आने वाले व्यक्ति को आदिवासी समुदाय से आने वाले व्यक्ति यह जिम्मेदारी सौंप दी गई है. मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं है कि कांग्रेस एक आदिवासी विरोधी पार्टी है, जिसे आदिवासी समुदाय के हितों से कोई लेना देना नहीं है. इन लोगों ने हमेशा से ही आदिवासी समुदाय के हितों पर कुठाराघात ही किया है. लेकिन, अब हमारे समुदाय के लोग समझ चुके हैं. आज की तारीख में कांग्रेस आदिवासी समुदाय के लोगों को मूर्ख नहीं बना सकती है.

एसएचके/डीएससी