![]()
Patna, 10 सितंबर . Jharkhand के पूर्व Chief Minister अर्जुन मुंडा ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव तो चुनाव ही होता है. सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी बात रखेंगे. लेकिन एनडीए पूर्ण रूप से जीत के लिए आश्वस्त है.
Patna पहुंचे भाजपा के नेता अर्जुन मुंडा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार बुद्ध की भूमि रही है. यहां से दुनिया को बहुत कुछ समझने का मौका मिलता रहा है. लेकिन बिहार में एनडीए के पहले के शासनकाल और आज के शासनकाल को देखा जाएगा, तभी सही मूल्यांकन हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि एनडीए Government ने बुद्ध के बिहार को पूरे विश्व के अंदर अपनी पुरातन संस्कृति को जोड़कर फिर से नया संदेश दिया है. एनडीए Government ने अपने कार्यों और गवर्नेंस के माध्यम से यहां के लोगों के लिए सभी स्तरों पर काम करके दिखाया है. शासन के माध्यम से जनता के बीच काम कैसे किया जाए, यह दिखाया है.
उन्होंने कहा कि जनता भी एनडीए को लेकर आश्वस्त है कि एनडीए को फिर से लाकर बिहार को और प्रगति कैसे मिले, यह सुनिश्चित करेगी. उपPresident के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के विजयी होने को लेकर उन्होंने कहा कि एनडीए Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में उपPresident का चुनाव जीता. उन्होंने उपPresident चुनाव जीते राधाकृष्णन को बहुत शालीन और सौम्य बताते हुए कहा कि उनमें विधायी कार्यों की अच्छी समझ है. उनके चुने जाने से देश के संसद में राज्यसभा को बहुत लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा, “देश को एक अच्छा उपPresident मिला है. मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसलिए जानता हूं, क्योंकि वे Jharkhand के Governor भी रह चुके हैं. Governor रहते हुए उनके बहुत सारे विचारों को बहुत अच्छे ढंग से समझने का मौका मिला है. मैं उन्हें और Prime Minister सहित एनडीए को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.”
–
एमएनपी/एएस