![]()
गोरखपुर, 10 सितंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रथम Chief Minister और देश के गृहमंत्री रहे India रत्न, पंडित गोविंद वल्लभ पंत की 138वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय परिसर में पंडित पंत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद Chief Minister योगी ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पंडित गोविंद वल्लभ पंत ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाए.
सीएम योगी ने प्रदेश Government और प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से पंडित गोविंद वल्लभ पंत की जयंती पर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया और उन्हें India मां का सच्चा सपूत बताते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की.
मीडिया से बात करते हुए Chief Minister ने कहा कि पंडित गोविंद वल्लभ पंत का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुआ था. देश की आजादी के आंदोलन में उन्होंने बढ़चढ़कर भाग लिया. वह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. India के स्वतंत्र होने के बाद तत्कालीन संयुक्त प्रांत और प्रथम आम चुनाव के बाद यूपी के पहले Chief Minister के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया.
उन्होंने कहा, “प्रथम Chief Minister होने के नाते उत्तर प्रदेश के विकास की कार्ययोजना बनाने में गोविंद वल्लभ पंत की अविस्मरणीय भूमिका रही. सैकड़ों वर्ष की गुलामी के चलते उस समय काफी चुनौतियां थीं. व्यवस्था अस्त-व्यस्त थी, लेकिन उसे ठीक करने और यूपी को विकास के अग्रणी पायदान पर पहुंचाने के लिए पंडित गोविंद वल्लभ पंत ने सकारात्मक कदम उठाए थे.”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के Chief Minister के रूप में सेवा देने के बाद गोविंद वल्लभ पंत को 1954 में देश के गृहमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर मिला. इस पद पर रहते हुए उन्होंने राजभाषा सूत्र देने के साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की ओर से देश की एकता और अखंडता के लिए किए गए प्रयासों को आगे बढ़ाया. ऐसे India माता के सपूत गोविंद वल्लभ पंत की जयंती है. इस मौके पर उन्हें नमन करता हूं.
–
डीसीएच/