नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में तोड़फोड़, बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने की निंदा

Patna, 10 सितंबर . नेपाल में ‘जेन-जेड’ विरोध प्रदर्शनों के दौरान उपद्रवियों द्वारा काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर को निशाना बनाए जाने की घटना पर बिहार Government में मंत्री जीवेश मिश्रा ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने मंदिर को क्षतिग्रस्त किया है, तो यह अत्यंत दुखद घटना है.

बिहार Government में मंत्री जीवेश मिश्रा ने Wednesday को से बातचीत में कहा, “यह बहुत दुखद है. मंदिर हमारी धार्मिक आस्था का केंद्र बिंदु है. अगर किसी ने मंदिर को क्षतिग्रस्त किया है, तो यह अत्यंत दुखद घटना है. यह लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन है और हमारी सांस्कृतिक व Political विरासत के लिए ठीक नहीं है. बाबा पशुपतिनाथ का मंदिर विश्व भर के हिंदुओं के लिए आस्था का केंद्र है. काठमांडू जाने वाला हर व्यक्ति बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए जाता है. वहां दुनिया भर के हिंदू और सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोग दर्शन करने आते हैं. मंदिर को क्षति पहुंचाना बिल्कुल गलत है.”

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा India को ‘महान’ देश और पीएम मोदी को अच्छा दोस्त बताने पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा, “यह तो होना ही था. जिनका नाम नरेंद्र भाई मोदी है, वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. वे नीति और नीयत दोनों के साथ नेतृत्व करते हैं. जो नेता नीति और नीयत के साथ राजनीति करता है, उसका नाम विश्व में Narendra Modi है. आप देख रहे हैं कि कैसे दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए. देश की महान जनता ने सही व्यक्ति को चुनकर Prime Minister बनाया और आज पूरी दुनिया India का लोहा मान रही है. इसलिए डोनाल्ड ट्रंप यूटर्न लेकर India की तरफ आ रहे हैं, जो पूरी दुनिया देख रही है.”

बिहार Government में मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपPresident चुनाव में जीत पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैं नवनिर्वाचित उपPresident, पूरे एनडीए कुनबे को और एनडीए गठबंधन को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने तत्परता के साथ भारी बहुमत से अपने उपPresident का चयन किया है.”

एफएम/