New Delhi, 10 सितंबर . दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर एक दुखद घटना सामने आई, जहां 55 वर्षीय महिला मेनका ने यमुना नदी में छलांग लगा दी. दिल्ली पुलिस, पूर्वी दिल्ली बोट क्लब और गोताखोरों की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक महिला का कोई पता नहीं लगा है.
जानकारी सामने आई है कि मेनका अपने बेटे राघव के साथ Wednesday सुबह सिग्नेचर ब्रिज पर घूमने आई थी. परिवार दक्षिण दिल्ली का निवासी है. बेटे राघव के अनुसार, उनकी मां को घूमना-फिरना पसंद था और वह पहले भी सिग्नेचर ब्रिज पर कई बार आ चुकी थीं. हाल ही में मेनका Mumbai से घूमकर लौटी थीं.
बताया जा रहा है कि कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण मेनका डिप्रेशन में थीं. आशंका जताई जा रही है कि इसी मानसिक तनाव के चलते मेनका ने यमुना नदी में छलांग लगाई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, पूर्वी दिल्ली बोट क्लब और गोताखोरों की टीमें मौके पर पहुंचीं. गोताखोर नावों के जरिए यमुना नदी में मेनका की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
दिल्ली दमकल विभाग ने कहा कि सुबह 6:30 बजे दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश कर रही है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
यह पहली बार नहीं है जब सिग्नेचर ब्रिज से आत्महत्या का मामला सामने आया है. पहले भी इस स्थान से कई लोग यमुना नदी में छलांग लगा चुके हैं. हर बार मांग उठती है कि ब्रिज के दोनों ओर ऊंची दीवारें या लोहे की मजबूत जाली लगाई जानी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. हालांकि, अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बता दें कि यह पुल उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद को राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्सों से जोड़ता है.
–
डीसीएच/