![]()
शिमला, 10 सितंबर . Himachal Pradesh में आई भीषण आपदा के बीच मदद का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों Haryana Government ने सहायता दी थी. अब उत्तर प्रदेश की योगी Government ने भी बड़ी राहत पहुंचाई है.
जिला कांगड़ा के नूरपुर के कंडवाल में यूपी Government की ओर से 37 ट्रकों में भारी मात्रा में राहत सामग्री पहुंची. इनमें से 26 ट्रक पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी रास्ते में हैं.
इस सामग्री को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, भाजपा नेता संजय गुलेरिया और पूर्व विधायक रीता धीमान समेत कई नेताओं ने रिसीव किया.
यूपी से आए मंत्री जसवंत सिंह सैनी खुद ट्रकों के साथ मौजूद रहे. उनके साथ रेडक्रॉस शाखा के देवेंद्र कुमार, नीरज महेश्वरी और दीपक भी राहत सामग्री लेकर आए.
यूपी Government पहले ही Chief Minister राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दे चुकी है. अब भेजी गई 28 तरह की राहत सामग्री में दैनिक उपयोग की चीजें शामिल हैं, जो चंबा समेत प्रभावित इलाकों में बांटी जाएंगी. इस आपदा में हिमाचल के कई जिले तबाह हो गए हैं और हजारों परिवार बेघर हुए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा ने प्रदेश की हालत खराब कर दी है. लेकिन, योगी Government की मदद हिमाचल हमेशा याद रखेगा. उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने 1,500 करोड़ रुपए की राहत राशि का ऐलान किया, जो अब तक का सबसे बड़ा सहयोग है.
यूपी के मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि हिमाचल की आपदा बेहद दुखद है. Government ने संकट की इस घड़ी में पीड़ितों की मदद के लिए 37 ट्रक भेजे हैं, जिनमें जरूरी सामान हैं. जरूरत पड़ने पर और सहायता दी जाएगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी यूपी Government के सहयोग को सराहा और कहा कि यह आपदा प्रभावितों के लिए बड़ी राहत है. हिमाचल इस मदद को हमेशा याद रखेगा.
–
एसएचके/एबीएम