![]()
New Delhi, 9 सितंबर . दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब Tuesday सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. धमकी मिलते ही कॉलेज प्रशासन ने तत्काल Police को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद दिल्ली Police की टीम, बम स्क्वॉड और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और पूरे कैंपस में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.
दिल्ली Police के अनुसार, यह धमकी भरा मेल सुबह कॉलेज प्रशासन को मिला था, जिसमें परिसर में बम होने की बात कही गई थी. मेल मिलते ही कॉलेज में मौजूद छात्रों, डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
Police और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत पूरे कैंपस की तलाशी शुरू की. इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रहीं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दिल्ली के कई प्रतिष्ठित संस्थान, दफ्तर, स्कूल और कॉलेजों को बम की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं.
इसके पहले, चाणक्यपुरी स्थित जीसस एंड मैरी कॉलेज समेत लगभग 20 कॉलेजों को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए थे. जांच के बाद पता चला था कि यह धमकी झूठी थी. शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया होगा.
इससे पहले, 21 अगस्त को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिली थी. इसके चलते द्वारका सेक्टर 5 और प्रसाद नगर सहित 6 स्कूलों को खाली कराना पड़ा और सुरक्षा जांच की गई.
दिल्ली Police, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. हालांकि किसी भी जगह से कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली, फिर भी पूरे दिन तलाशी अभियान चलता रहा.
अधिकारियों का कहना है कि ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए जांच जारी है.
इन धमकियों के बाद पूरे शहर में बम निरोधक दस्ते, दमकल गाड़ियां, और Police टीमें तैनात करनी पड़ीं. इससे पहले भी कई नामी स्कूल और कॉलेज निशाना बनाए जा चुके हैं, जैसे रोहिणी का अभिनव पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल, और द्वारका का सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट थॉमस स्कूल.
–
पीएसके