![]()
New Delhi, 8 सितंबर . देश में Tuesday यानी 9 सितंबर को उपPresident चुनाव होगा. उस दिन मतदान होगा और शाम तक परिणाम आने की संभावना है. एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन की ओर से पी सुदर्शन रेड्डी उपPresident पद के उम्मीदवार हैं. एक दिन पहले New Delhi में Monday को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें Prime Minister Narendra Modi भी शामिल हैं.
पीएम Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल हुआ, जिसमें एनडीए परिवार के सभी सांसदों ने भाग लिया. थिरु सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी ने सभी जगह अपार उत्साह पैदा किया है. लोगों का मानना है कि वह एक उत्कृष्ट उपPresident होंगे, जो अपनी बुद्धिमत्ता और अंतर्दृष्टि से इस पद को समृद्ध करेंगे.
सूत्रों के अनुसार, Prime Minister ने उपPresident चुनाव को लेकर कहा कि सांसद Tuesday को सही ढंग से वोट डालें. अगर कोई वोट इनवैलिड होता है तो इससे सही संदेश नहीं जाता कि सांसद वोट सही ढंग से नहीं डाल रहे.
एनडीए सांसदों की बैठक के बाद पीएम Narendra Modi, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और Union Minister जेपी नड्डा ने संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक की.
बता दें कि उपPresident जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य की परिस्थितियों का हवाला दिया था. इसके बाद उपPresident का पद खाली हो गया था और अब यह चुनाव हो रहा है.
वहीं, India राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने घोषणा की कि वह उपPresident चुनाव में मतदान से दूर रहेगी. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव (केटीआर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चूंकि चुनाव में नोटा का विकल्प नहीं है, इसलिए पार्टी ने मतदान से दूरी बनाने का फैसला किया है.
उन्होंने याद दिलाया कि बीआरएस ने उस गठबंधन को समर्थन देने की पेशकश की थी, जो तेलंगाना के लिए दो लाख टन यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करे, लेकिन न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन ने किसानों के लिए यूरिया उपलब्ध कराने की बात मानी, जिसके चलते पार्टी ने मतदान से दूर रहने का निर्णय लिया.
–
डीकेपी/