खड़गे के बयान पर हर्ष मल्होत्रा का पलटवार, ‘कांग्रेस करे अपनी चिंता, जनता मोदी सरकार के साथ’

New Delhi, 8 सितंबर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से Prime Minister Narendra Modi को “देश का दुश्मन” बताने वाले बयान पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने तीखा पलटवार किया है.

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस और मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी पार्टी की चिंता करें, क्योंकि देश की जनता Prime Minister Narendra Modi, उनके मंत्रियों, सांसदों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं पर भरोसा करती है, जो हर नागरिक की भलाई के लिए काम कर रहे हैं.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी “फसल बर्बाद” हो रही है और यह उनकी तीसरी-चौथी पीढ़ी की विफलता है.

उन्होंने विशेष रूप से राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित पार्टी के बड़े नेता भी मानते हैं कि राहुल गांधी न तो समाज को और न ही अपनी पार्टी को प्रभावी नेतृत्व दे पा रहे हैं. दरअसल खड़गे का बयान राहुल गांधी की नाकामी को दर्शाता है, जिनका देश से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी को बेबुनियाद आरोप लगाने की बजाय आत्ममंथन करना चाहिए.

केंद्र Government की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने GST में ऐतिहासिक बदलाव किए हैं. GST की दरों को अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में समेट दिया गया है, जिससे कर प्रणाली में सुगमता आई है और सभी वर्गों को इसका लाभ मिल रहा है. इन सुधारों ने देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत किया है.

हर्ष मल्होत्रा ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में उनकी Government ने 250 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिन्होंने 140 करोड़ भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है. यह Government हर नागरिक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सामाजिक न्याय मंत्रालय के सहयोग से कई कल्याणकारी कदम उठाए गए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन 17 सितंबर को हर साल की तरह इस बार भी ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ता जनता की विशेष सेवा में जुटेंगे. यह पखवाड़ा जनसेवा के प्रति मोदी Government की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. देश की जनता मोदी Government के कामकाज से संतुष्ट है और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति का कोई असर नहीं पड़ने वाला.

एकेएस/डीएससी