New Delhi, 8 सितंबर . Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा कि वे उनसे मिल रहे हैं जो इस देश में भ्रष्टाचार के जनक हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister ललन सिंह ने कहा कि बहुत अच्छी बात है कि वे मिलने के लिए गए हैं. जो इस देश में भ्रष्टाचार के जनक हैं, वे उनसे मिलते हैं. अच्छी बात है.
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को मतदान होना है, जिसमें एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है.
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए Monday को दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसदों की एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होगा. आज, Lok Sabha और राज्यसभा के सभी जदयू सांसद, कौशलेंद्र कुमार के आवास पर एकत्रित हुए. उनकी ओर से सभी सांसदों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद थे और उन्होंने सभी से बातचीत की. चूंकि मतदान कल होना है, इसलिए सांसदों ने मतदान प्रक्रिया का अभ्यास भी किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक वोट सही ढंग से डाला जाए.
Union Minister ने भरोसा दिलाया है कि जदयू पार्टी पूरी एकजुटता और मुस्तैदी के साथ एनडीए के उम्मीदवार, पीएम मोदी की ओर से घोषित उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के साथ खड़ी है.
उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि जो भी सांसद चुन कर आए हैं, उनके पास भी विवेक है और उन्हें पता है कि वोट कहां और किसे करना है.
एनडीए की ओर से जो उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं, उनका एक लंबा सामाजिक जीवन का एक लंबा इतिहास है. वे जमीन स्तर की रिएलिटी से वाकिफ हैं. इसीलिए उन्हें ही देश का उपराष्ट्रपति होना चाहिए जो देश की मूल समस्याओं से वाकिफ हो.
–
डीकेएम/डीएससी