New Delhi, 8 सितंबर छात्रों का एक समूह Monday को रक्षा मंत्रालय पहुंचा. यहां इन छात्रों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रक्षा मंत्री ने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा जैसे नैतिक मूल्यों पर भी बात की.
रक्षा मंत्री से मिलने रक्षा मंत्रालय पहुंचे ये सभी छात्र दिल्ली स्थित चिल्ड्रन स्कूल के स्टूडेंट्स थे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली के ये छात्र स्कूल की हीरक जयंती समारोह के एक हिस्से के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने साउथ ब्लॉक, New Delhi में गए थे. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों के प्राचार्य भी मौजूद रहे.
रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर छात्रों व उनके प्राचार्य से संवाद किया. अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे उद्देश्यपूर्ण सपने देखें, ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने लक्ष्यों का पीछा करें. रक्षा मंत्री ने छात्रों से कहा कि वे हर कार्य में राष्ट्रीय गौरव की भावना बनाए रखें. उन्होंने इस वार्ता के माध्यम से विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे जीवन में विनम्रता के साथ मजबूती अपनाएं.
उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जिस भी भूमिका में रहें, ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सम्मान के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बच्चों के चरित्र निर्माण पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक उम्र में ही अच्छे संस्कार व मूल्यों का विकास आवश्यक है. उन्होंने इस अवसर पर नेवी चिल्ड्रन स्कूल की सराहना की.
रक्षा मंत्री ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों में अनुशासन, सेवा भावना और देशभक्ति के माध्यम से उनके व्यक्तित्व और आकांक्षाओं को आकार देने का कार्य कर रहा है. रक्षा मंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाले विद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र नहीं हैं, बल्कि ये नेतृत्व, ईमानदारी और जिम्मेदारी जैसे मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने वाले मंच हैं. ये स्कूल वे मंच हैं जो राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रक्षा मंत्री को विद्यालय के महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया. छात्रों ने रक्षा मंत्री को बताया व उनके साथ यह बात साझा की कि विद्यालय किस प्रकार उनके समग्र विकास में सहायक भूमिका निभा रहा है. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने रक्षा मंत्री को स्वनिर्मित उपहार, एक कॉफी टेबल बुक और विद्यालय का क्रेस्ट भेंट स्वरूप प्रदान किया.
–
जीसीबी/एएस