![]()
यरुशलम, 8 सितंबर . इजरायल ने स्पेन को चेतावनी दी. इजरायल के विदेश मंत्री ने कहा कि स्पेन Government एक शत्रुतापूर्ण इजरायल विरोधी रुख अपना रही है, जिसमें घृणा से भरी बयानबाजी है. उन्होंने इजरायल में स्पेन के दो मंत्रियों की एंट्री पर रोक लगा दी.
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि स्पेनिश Prime Minister पेड्रो सांचेज का भ्रष्ट प्रशासन लगातार इजरायल विरोधी और यहूदी विरोधी हमलों के जरिए गंभीर भ्रष्टाचार के घोटालों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है. वर्तमान स्पेनिश Government की इजरायल के खिलाफ जुनूनी सक्रियता, ईरान में अयातुल्ला शासन से लेकर वेनेजुएला में मादुरो Government तक कई अत्याचारी शासनों के साथ उसके संबंधों की पृष्ठभूमि में साफ दिखाई देती है.
उन्होंने कहा कि यह भी चौंकाने वाली बात है कि स्पेन में यहूदी लोगों के खिलाफ हुए अपराधों में जबरन धर्मांतरण से लेकर स्पेन से यहूदियों के निष्कासन तक के अपराध शामिल हैं. जैसा कि याद किया जाता है, स्पेन, इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पश्चिमी यूरोपीय देशों में अंतिम था. स्पेन की वर्तमान Government जानबूझकर और बेरहमी से उन संबंधों को नुकसान पहुंचा रही है, जो समाजवादी और रूढ़िवादी, दोनों Governmentों के कार्यकाल के दौरान दशकों से लगातार मजबूत हुए हैं.
विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि इजरायली नीति की हर आलोचना यहूदी विरोधी नहीं होती. हालांकि, जब इसे शैतानी, अवैध और दोहरे मानदंडों से चिह्नित किया जाता है तो आईएचआरए की परिभाषा के अनुसार, यह यहूदी विरोधी है. इन सभी पहलुओं में स्पेनिश Government के सदस्यों के बयान सही नहीं हैं. इस प्रकार इसकी नीति गलत है. यह यहूदी विरोधी है, इसलिए मैंने आईएचआरए के पूर्ण अधिवेशन में वर्तमान स्पेनिश Government के सदस्यों के प्रत्यक्ष यहूदी विरोधी होने का मुद्दा उठाने का फैसला किया है. इजरायल Government का कर्तव्य है कि वह संस्थागत यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ खड़ा हो एवं चेतावनी दे और इसे बिना किसी लाग-लपेट के जैसा है वैसा ही प्रस्तुत करे.
उन्होंने आगे कहा कि स्पेनिश Government के उन सदस्यों पर व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाने से बचना अब संभव नहीं है, जिन्होंने रेड लाइन पार कर ली है. मैंने कार्यवाहक गृह मंत्री यारिव लेविन के साथ और Prime Minister की स्वीकृति से व्यक्तिगत प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत स्पेन की उप-Prime Minister और श्रम मंत्री योलांडा डियाज का इजरायल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और इजरायल उनसे कोई संपर्क नहीं रखेगा. नरसंहार के कुछ दिनों बाद अक्टूबर 2023 में ही डियाज ने इजरायल पर युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया था. मई 2024 में स्पेन द्वारा ‘फिलिस्तीनी राज्य’ को मान्यता देने के अगले दिन उन्होंने कहा कि यह फिलिस्तीन को नदी से समुद्र तक मुक्त करने की दिशा में पहला कदम मात्र है, एक ऐसा आह्वान जिसका अर्थ इजरायल का उन्मूलन है, एक ऐसा आह्वान जिस पर जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2024 में लेबनान में जमीनी युद्धाभ्यास शुरू होने के बाद (इजरायल पर उसके क्षेत्र से एक साल तक हमला किए जाने के बाद) योलांडा डियाज ने इजरायल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का आह्वान किया. दिसंबर 2024 में उन्होंने इजरायली उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया और कहा कि वह इजरायली उत्पाद नहीं खरीदती हैं. अप्रैल 2025 में उन्होंने इजरायल को एक ‘नरसंहारकारी राज्य’ कहा और उसके खिलाफ हथियार प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. जुलाई 2025 में उन्होंने संबंधों को पूरी तरह से तोड़ने का आह्वान किया. डियाज के इन बयानों से यह यह स्पष्ट है कि वह Prime Minister सांचेज की Political कमजोरी का फायदा उठा रही हैं और उन्हें कदम दर कदम अपने इजरायल विरोधी और यहूदी विरोधी एजेंडे को लागू करने के लिए मजबूर कर रही हैं.
इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि इसी पार्टी की युवा एवं बाल मंत्री सिरा रेगो पर भी इसी तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. इजरायल में उनका प्रवेश प्रतिबंधित है और इजरायल उनसे कोई संपर्क नहीं रखेगा. रेगो ने 7 अक्टूबर 2023 को एक पोस्ट में नरसंहार को उचित ठहराया. अप्रैल 2025 में उन्होंने इजरायल को ‘नरसंहारकारी राज्य’ कहा, उसके साथ सुरक्षा व्यापार का विरोध किया और कहा कि इजरायल को एक यूरो भी नहीं मिलना चाहिए. मई 2025 में उन्होंने संबंधों को पूरी तरह से तोड़ने और ‘नरसंहारकारी शासन’ के विरुद्ध प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. उन्होंने यूरोपीय संघ से इजरायल के साथ सभी संबंध तोड़ने और हर स्तर पर उस पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.
उन्होंने आगे कहा कि स्पेन के दोनों मंत्रियों पर इजरायल में प्रवेश प्रतिबंध है और इजरायल उनसे कोई संपर्क नहीं रखेगा. साथ ही इजरायल अपने सहयोगियों का ध्यान स्पेन Government के शत्रुतापूर्ण आचरण और उसके मंत्रियों के बयानों में यहूदी-विरोधी और हिंसक आयाम की ओर आकर्षित करेगा. यह जरूरी है कि दुनिया भर में इजरायल के मित्र वर्तमान स्पेनिश Government के खतरनाक चरित्र को समझें.
–
डीकेपी/