विजयवाड़ा, 8 सितंबर . उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक ने बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसी क्रम में आंध्र प्रदेश कांग्रेस नेता गुरुनादम ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी देशभक्त और भारत के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
आंध्र प्रदेश कांग्रेस नेता गुरुनादम ने से खास बातचीत में कहा कि इस महीने की 9 सितंबर को भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के लिए चुनाव होंगे. इन्हें मिलाकर एक ही पद होगा और मतदान एक ही दिन होगा.
उन्होंने कहा कि इस बार, सफलता या हार हमारे हाथ में नहीं है क्योंकि भाजपा के पास पहले से ही पूर्ण बहुमत है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इंडिया ब्लॉक के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम अपने वोटों का त्याग नहीं करना चाहते या उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति चुनने के अपने मौलिक अधिकार का त्याग नहीं करना चाहते. इसलिए, हमने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. इंडिया ब्लॉक की ओर से प्रतिष्ठित पूर्व न्यायाधीश, धर्मनिरपेक्षता और समाज के समाजवादी स्वरूप के प्रति गहरी प्रतिबद्धता रखने वाले एक सम्मानित व्यक्तित्व चुनाव लड़ रहे हैं.
गुरुनादम ने आगे कहा कि भाजपा उम्मीदवार आरएसएस का प्रतिनिधि है, जो पूरी तरह से भाजपा की विचारधारा से जुड़ा है. स्वाभाविक रूप से, भाजपा-आरएसएस की विचारधारा न तो भारतीय परिवेश के अनुकूल है और न ही भारतीय नागरिकों की भावना के अनुकूल. कांग्रेस ऐसी विचारधारा का विरोध करती रहेगी और एक विकल्प प्रस्तुत करेगी.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना से हमारे उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी देशभक्त हैं और भारत के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. निर्वाचक मंडल के सभी मतदाताओं का यह परम कर्तव्य है कि वे उन्हें वोट दें, क्योंकि वह भाजपा के इशारे पर नहीं, बल्कि स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकते हैं और उपराष्ट्रपति तथा राज्यसभा के सभापति पद की गरिमा बनाए रख सकते हैं.
हालांकि वह कांग्रेस पार्टी के “आधिकारिक” उम्मीदवार नहीं हैं, फिर भी उन्हें इंडिया ब्लॉक का पूरा समर्थन प्राप्त है. इसलिए, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद में विश्वास रखने वाले सभी सदस्यों को उन्हें वोट देना चाहिए. दुर्भाग्य से, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा का समर्थन कर रही है. उनके कारण विकास के उनके उद्देश्य पर आधारित हैं.
–
एएसएच/डीएससी