तापी : पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

तापी, 8 सितंबर . गुजरात के तापी जिले में Monday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला महिला मोर्चा ने Prime Minister Narendra Modi खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग के विरोध में प्रदर्शन किया.

तापी, 8 सितंबर . गुजरात के तापी जिले में Monday को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला महिला मोर्चा ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है क राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता है, लेकिन किसी पर निजी हमले स्वीकार नहीं किए जा सकते. पीएम मोदी एक संवैधानिक पद पर हैं. कांग्रेस और विपक्षी दल के नेताओं को बयान देने से पहले सोचना चाहिए.

यह प्रदर्शन बिहार के दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के जवाब में था.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश के Prime Minister हैं, ऐसे में उनका अपमान पूरे देश का अपमान है. पीएम मोदी का अपमान करना कांग्रेस की पहचान है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार नारे लगाए. प्रदर्शन में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं का दावा था कि जिस तरह से पीएम मोदी के खिलाफ दरभंगा के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, यह स्वीकार्य नहीं है.

पीएम मोदी देशहित में लगातार कार्य कर रहे हैं, वे सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं. कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी के लिए निम्न स्तर की बयानबाजी कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरूआत की थी. इस यात्रा का समापन एक सितंबर राजधानी Patna में हुआ था. यह यात्रा 16 जिलों से होकर गुजरी थी. जब दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा पहुंची तो यहां सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं.

Ahmedabad के मेघानीनगर इलाके में भी बिहार समाज के सैकड़ों लोगों ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन किया.

डीकेएम/वीसी