बोकारो, 7 सितंबर . झारखंड के बोकारो जिले की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक ही दिन तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पांच चोरों को धर दबोचकर उनके पास से चोरी किए गए जेवरात, बर्तन, नगद और एक चारपहिया वाहन बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, जारीडीह और कसमार थाना क्षेत्रों में हुई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर बेरमो तेनुघाट एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और पांचों चोरों को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर 40 किलो कांसा-पीतल के बर्तन, 8.5 ग्राम पिघला हुआ सोना, 280 ग्राम चांदी, 1.6 ग्राम का हनुमान जी का लॉकेट, 4500 रुपए नगद, एक एंबेसडर कार और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार बरामद किए गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी वारदात से पहले लगातार तीन दिन तक रेकी करते थे और जिस दिन उन्हें मौका सुरक्षित लगता, उसी दिन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने कहा कि गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और चोरी के बाद सामान को तेजी से खपाने की कोशिश करता था.
बोकारो में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी थीं. इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस को राहत मिली है. एसपी सिंह ने खुलासा किया कि गिरफ्तार किए गए चोरों में तीन सहोदर भाई हैं और सभी पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
उन्होंने बताया कि इस कांड में और भी आरोपी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. पुलिस ने उम्मीद जताई कि इस कार्रवाई से जिले में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा.
–
एसएनसी/एएस