‘दंडित किया जाना चाहिए’, अशोक स्तंभ विवाद पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह

Patna, 7 सितंबर . Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और बिहार के उपChief Minister विजय सिन्हा ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह के उद्घाटन पत्थर से अशोक चिह्न हटाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और खेदजनक बताया.

Union Minister राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अशोक चिह्न हमारे राष्ट्र का प्रतीक है. जो कोई भी इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे दंडित किया जाना चाहिए.

राजधानी Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि अशोक चिह्न राष्ट्र और बिहार के गौरव का प्रतीक है. इसके साथ छेड़छाड़ दोषपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर आरोप लगाने के साथ ही माफी और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने केरल में बिहार मूल के लोगों के कथित अपमान और सत्ता के लिए समझौते का भी जिक्र किया.

उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए इस मामले में तुरंत माफी मांगने की मांग भी की.

उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार के साथ, हमने गर्व के साथ महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. Prime Minister और Chief Minister के नेतृत्व में महिलाओं की शासन में भागीदारी बढ़ी है, नौकरियों में आरक्षण 50 प्रतिशत से बढ़कर एक-तिहाई हो गया है, और 10,000 रुपए से 2 लाख रुपए तक के नए रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं. यह नारी शक्ति का सम्मान है. इंडी अलायंस के लोग नारी शक्ति का अपमान करते हैं. Prime Minister के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले माफी मांगें, नहीं तो चुनाव में नारी शक्ति सबक सिखाएगी.

देशभर में एसआईआर के संबंध में उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी संविधान को मानने वाली हैं और संवैधानिक संस्थाओं के हर निर्णय के साथ हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए उन्हें चोरों की जमात और कालनेमि करार दिया. सिन्हा ने आरोप लगाया कि ये दल संविधान की किताब दिखाकर संवैधानिक संस्थाओं को अपमानित करते हैं.

उन्होंने स्टालिन और रेड्डी जैसे नेताओं पर बिहार को अपमानित करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या वे इसके लिए माफी मांगेंगे? उन्होंने चुनाव आयोग के फैसलों को जनहित में बताया और समर्थन किया.

BJP MPों की दो दिवसीय कार्यशाला को उन्होंने राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ मां भारती की सेवा से जोड़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण की प्रक्रिया निरंतर चलती है. यह कार्यशाला उसी का हिस्सा है.

उन्होंने जीएसटी सुधारों की टाइमिंग और विपक्षी दलों के सवालों पर कहा कि विपक्ष अपनी सत्ता के दौरान कोई बेहतर काम नहीं कर सका और अब जब Prime Minister मोदी के नेतृत्व में अच्छे काम हो रहे हैं, तो उनकी बेचैनी और हताशा बढ़ रही है. सिन्हा ने जीएसटी सुधारों को सकारात्मक कदम बताते हुए विपक्ष के सवालों को उनकी नाकामी और ईर्ष्या से प्रेरित ठहराया.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के पिता, लालू प्रसाद यादव ने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित की, जिसके कारण उन्हें बार-बार जेल जाना पड़ा और परिवार को बदनामी झेलनी पड़ी. उन्होंने सुझाव दिया कि तेजस्वी को पुत्र धर्म निभाते हुए अपने पिता की कथित अवैध संपत्ति जनता के खजाने में लौटानी चाहिए.

डीकेएम/एबीएम