पंजाब बाढ़: पीएम मोदी 9 सितंबर को हालात का जायजा लेंगे- सुनील जाखड़

चंडीगढ़, 7 सितंबर . पंजाब में बाढ़ की विकट स्थिति को लेकर Prime Minister Narendra Modi ने गहरी चिंता जताई है और हालात का जायजा लेने का निर्णय लिया है. पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस बात की जानकारी दी.

सुनील जाखड़ ने Sunday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि Prime Minister मोजी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे. इस दौरान वे स्थानीय परिस्थितियों को नजदीक से समझेंगे और प्रभावित लोगों को अधिकतम सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “Prime Minister Narendra Modi पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और इस पर लगातार नजर रख रहे हैं. वे 9 सितंबर को पंजाब का दौरा कर रहे हैं, ताकि वे खुद स्थिति का जायजा ले सकें और ग्राउंड रियलिटी को समझ सकें, जिससे पंजाब के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके. इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज चौहान को स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया था.”

उन्होंने आगे लिखा, “पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेजी गई केंद्र Government की दो टीमें अपने दौरे के बाद केंद्र Government को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी. India Government पंजाब के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है.”

इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 सितंबर को पंजाब का दौरा किया. पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए अमृतसर में Union Minister शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में अहम बैठक हुई, जिसमें राहत सामग्री की आपूर्ति, प्रभावित इलाकों में त्वरित बचाव कार्य और पुनर्वास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

आपको बताते चले, पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. नदियां उफान पर हैं, जिससे हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थिति यह है कि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए जा चुके हैं. सैकड़ों गांव जलमग्न हैं. कम से कम 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

पीएसके