पंचकूला, 7 सितंबर . पंजाब और Himachal Pradesh में नदियां उफान पर हैं. इसकी वजह से गांवों से लेकर कॉलोनियों तक लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. वहीं, Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने पंजाब के लिए 15 और Himachal Pradesh के लिए 10 ट्रक राहत सामग्री भेजी.
Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने भाजपा कार्यालय पंचकमल से सभी ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर पंजाब और Himachal Pradesh के लिए रवाना किया. यह राहत सामग्री दोनों राज्यों के बाढ़ और आपदा पीड़ितों के लिए है.
इस दौरान Himachal Pradesh के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, Haryana विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, विधायक शक्ति रानी शर्मा, मेयर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, और अन्य लोग मौजूद थे.
ट्रक रवाना करने से पहले माता मनसा देवी के दरबार में पंजाब और हिमाचल के बाढ़ और आपदा पीड़ितों की सुख-समृद्धि की कामना की गई.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस समय किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए. सभी को बढ़-चढ़कर आपदा और बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए. पंजाब उनका पड़ोसी राज्य है और पंजाब को और भी जरूरत पड़ेगी तो Haryana मदद करेगा.
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमने पंजाब के एक-एक जिले को जोड़ दिया है. हमारे यहां से एक-एक जिले के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. एक दिन पहले भी राहत सामग्री भेजी गई थी.
Himachal Pradesh के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, “नायब सिंह सैनी ने बड़ी मात्रा में हमें राहत सामग्री उपलब्ध कराई है. Himachal Pradesh में तीन महीने से लगातार बाढ़ का प्रकोप जारी है. सबसे पहले मंडी जिला प्रभावित हुआ, उसके बाद कुल्लू. मणिमहेश की यात्रा के दौरान चंबा जिला प्रभावित हुआ और अब पूरा प्रदेश प्रभावित है.”
उन्होंने कहा कि आज 200 क्विंटल चावल, 160 क्विंटल आटा, नमक, चीनी, दाल, हल्दी, और मसाले सहित कई सामग्रियां भेजी गई हैं. मैं इसके लिए Chief Minister नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट करता हूं.
डॉ. राजीव बिंदल ने आगे कहा कि ये सामान बाढ़ प्रभावित इलाकों के प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा. हम लोग Haryana के दानदाताओं का भी आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें यह सहयोग उपलब्ध कराया है. Himachal Pradesh की जनता भी Chief Minister नायब सिंह सैनी का सहायता के लिए आभार प्रकट करती है.
–
सार्थक/एबीएम