बिहार : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू, नीतीश ने 250 वाहनों को किया रवाना

Patna, 7 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले Government ने महिलाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए Chief Minister महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं को पहले 10,000 रुपए दिए जाएंगे.

Chief Minister नीतीश कुमार ने महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल और जागरूकता अभियान की शुरुआत की.

इसके तहत Chief Minister नीतीश कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में दोनों उपChief Minister सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही मंत्री विजय चौधरी, जीवेश कुमार और श्रवण कुमार भी मौजूद रहे.

इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए Government पहले 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी. इसके बाद महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से होगी, ताकि पैसा सीधे लाभुक के खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे.

इस योजना के तहत महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत करने में आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना को लेकर नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी.

उपChief Minister सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम को लेकर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हर घर की महिला को 10,000 से 2 लाख रुपए. Chief Minister महिला रोजगार योजना से बिहार के हर घर में महिलाओं के पास होंगे स्वरोजगार के अवसर. एनडीए Government 10,000 से 2 लाख रुपए तक की मदद देगी.”

इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद Chief Minister नीतीश कुमार सीवान रवाना हो गए. वे सीवान में 558 करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. Chief Minister जीविका दीदी से भी मिलेंगे और लाभुकों के चेक का वितरण करेंगे और संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

एमएनपी/एबीएम