जीएसटी सुधार से छोटे और मध्यम किसानों को होगा लाभ : शिवराज सिंह चौहान

New Delhi, 7 सितंबर . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि GST सुधारों का कृषि क्षेत्र पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा, जिससे छोटे और मध्यम किसानों को विशेष लाभ होगा. Bhopal में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि कृषि उपकरणों पर GST दरों में कमी से खेती की लागत कम होगी और किसानों का मुनाफा बढ़ेगा.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जैव-कीटनाशकों और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर GST कम किया गया है, जिससे किसानों को फायदा होगा. साथ ही, रासायनिक उर्वरकों से जैव-उर्वरकों की ओर किसानों का रुझान बढ़ेगा. डेयरी क्षेत्र में दूध और पनीर पर अब GST नहीं लगेगा, जिससे न केवल आम जनता को लाभ होगा, बल्कि किसानों, पशुपालकों और दूध उत्पादकों को भी फायदा होगा.

मंत्री ने कहा, “Prime Minister और Government यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि आम जनता को कोई परेशानी न हो. लाल किले की प्राचीर से Prime Minister ने कहा था कि GST में अगली पीढ़ी के सुधार लाए जाएंगे, जो लोगों को बड़ी राहत देंगे.”

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi को धन्यवाद देते हुए कहा, “हमारा संकल्प है कि कृषि में उत्पादन लागत कम हो और उत्पादन बढ़े. इससे किसानों का मुनाफा बढ़ेगा.”

चौहान ने बताया कि GST सुधारों से किसानों को कई लाभ होंगे. कुछ कंपनियों ने इसकी शुरुआत कर दी है. कृषि उपकरणों जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और रोटावेटर पर GST को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है. उदाहरण के तौर पर, 9 लाख रुपए का ट्रैक्टर अब 65,000 रुपए सस्ता मिलेगा.

उन्होंने आगे कहा, “हमारे देश में किसानों की जोत छोटी है. इसलिए हम एकीकृत खेती को बढ़ावा दे रहे हैं, ताकि किसान खेती के साथ-साथ संबद्ध क्षेत्रों में भी काम कर सकें.”

मंत्री ने कहा, “डेयरी क्षेत्र में मक्खन, घी और दूध के डिब्बों पर भी GST कम किया गया है, जिससे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी और डेयरी क्षेत्र को प्रगति मिलेगी. इससे किसान और पशुपालक सीधे लाभान्वित होंगे.”

12 जैविक कीटनाशकों और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर भी GST कम किया गया है. उर्वरकों के कच्चे माल जैसे अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड पर GST 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है. इससे उर्वरकों की कीमतें कम होंगी और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

एफएम/