![]()
New Delhi, 6 सितंबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने केरल कांग्रेस की ओर से बिहार की तुलना बीड़ी से करने पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के पोस्ट कांग्रेस की मानसिकता का परिचय देते हैं.
से बातचीत में प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इससे घटिया पोस्ट कोई हो ही नहीं सकता है.
BJP MP ने कांग्रेस से पूछा कि आपकी मानसिकता को क्या हो गया है. आप बीड़ी की तुलना एक ऐसे राज्य से कर रहे हैं, जो मेहनतकश लोगों से भरा है और लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है. बिहार की तुलना बीड़ी से करना कांग्रेस की निम्न मानसिकता को दर्शाता है.
उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने कांग्रेस की मानसिकता को पहचान लिया है और इसका जवाब आगामी विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा.
बता दें कि बीड़ी वाले पोस्ट पर जब बवाल बढ़ा तो आनन-फानन में कांग्रेस की केरल इकाई की ओर से पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.
अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बयान, ‘Prime Minister Narendra Modi हमेशा दोस्त रहेंगे और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है’ इस पर BJP MP ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “India ने हमेशा ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ पर ध्यान दिया है और Prime Minister Narendra Modi का भी यही मंत्र है.
BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने चीन को लेकर सीडीएस अनिल चौहान के ‘सीमा विवाद सबसे बड़ी चुनौती’ वाले बयान पर कहा, “उन्होंने बिल्कुल सही कहा है. Government ने पहले भी स्पष्ट किया है कि सेना को खुली छूट दी गई थी कि जो भी कार्रवाई करनी हो, उसका समय और तरीका सेना स्वयं तय करे. निश्चय ही चीन एक चुनौती है, लेकिन Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हम इस चुनौती से निपटेंगे. इसमें कहीं कोई दो राय नहीं है.”
श्रीनगर की हजरतबल दरगाह के जीर्णोद्धार के बाद लगाई गई पट्टिका पर बने अशोक स्तंभ चिन्ह को तोड़े जाने पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “अशोक स्तंभ पर किसी भी प्रकार का प्रहार करना गैरकानूनी है. वहां की Government निश्चित रूप से इस बात को संज्ञान में लेगी और जिन लोगों ने ऐसा दुस्साहस किया है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.”
–
डीकेएम/डीएससी