New Delhi, 6 सितंबर . अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर देश के प्रमुख नेताओं ने जनता को बधाई दी और भगवान श्री हरि विष्णु एवं विघ्नहर्ता गणेश जी की कृपा से सुख, समृद्धि, शांति और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्रियों शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान, और BJP MP रवि किशन ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए सभी को शुभकामनाएं दीं.
सीएम योगी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “सत्य, संकल्प और विश्वास के प्रतीक अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई! भगवान श्री हरि की कृपा से सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, “आप सभी को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश और जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु से आप सभी के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.”
गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने लिखा, “अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा हमारे राज्य और देश पर सदैव बनी रहे, हमारे विघ्न दूर हों, और सभी का जीवन सुख, शांति, समृद्धि और सद्गुणों से परिपूर्ण हो.”
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “आप सभी को अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! सृष्टि के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु जी एवं विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की कृपा सभी पर अनवरत बरसती रहे, हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि एवं ऋद्धि-सिद्धि के शुभ दीप प्रदीप्त हों, सबका मंगल व कल्याण हो, यही कामना करता हूं.”
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा, “अनंत आस्था, अटूट विश्वास और पवित्र संकल्प के प्रतीक ‘अनंत चतुर्दशी’ के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ. इस शुभ दिवस पर भगवान श्री हरि की अनंत कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का सदा वास हो, यही प्रार्थना है.”
BJP MP रवि किशन ने लिखा, “अनंत चतुर्दशी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का आशीर्वाद आप सभी के जीवन से विघ्न-बाधाओं को दूर कर खुशहाली, सफलता और प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करे. उनका दिव्य आशीष प्रत्येक हृदय में शांति और मंगल की भावना का संचार करे.”
–
पीएसके