![]()
रांची, 5 सितंबर . रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में सोसो मोड़ पर धार्मिक झंडा उखाड़ फेंकने की घटना ने Friday को इलाके में तनाव पैदा कर दिया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. कुछ लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे वाहन लंबी कतारों में खड़े हो गए और आम जनजीवन प्रभावित हुआ.
हालांकि, विवाद बढ़ने से पहले ही हिंदू-मुस्लिम समुदाय के कई स्थानीय लोग सामने आए और आपसी सौहार्द बनाए रखने की पहल की. मो. आसिफ, मो. यूनुस, आफताब आलम, शेखर महतो और राजकुमार सिंह ने कहा कि यह घटना साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व और त्योहार के समय इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएंगी.
पिठौरिया थाना Police और जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि इलाके में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाएगा.
Police ने घटना की गंभीरता को देखते हुए असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के cctv फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. अतिरिक्त Police बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को रोका जा सके.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की कि जल्द कार्रवाई की जाए और अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे फिर सड़क पर उतरेंगे. फिलहाल, Police और स्थानीय समुदाय की सक्रियता के चलते स्थिति नियंत्रण में है और यातायात सामान्य हो चुका है.
–
एसएनसी/एएस