जीएसटी स्लैब में सुधार, पीएम मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक फैसला: जयवीर सिंह

Lucknow, 5 सितंबर . GST में हुए सुधार को उत्तर प्रदेश Government में मंत्री जयवीर सिंह ने ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह फैसला सभी वर्गों को लाभ पहुंचाएगा. उन्होंने GST सुधारों को एक बड़ा कदम बताया, जिसे एनडीए Government ने Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लागू किया.

से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन सुधारों से मध्यम वर्ग, किसान, व्यापारी, और एमएसएमई को लाभ होगा, टैक्स स्लैब में कमी से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिलेगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में भी राहत दी गई है.

GST सुधारों पर उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब GST लागू हुआ, तब विपक्षी दल इसे लागू करने की बात करते थे, लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्होंने ऐसा नहीं किया. एनडीए Government ने ही इसे लागू किया और Prime Minister मोदी के नेतृत्व में कमियों को दूर कर बड़ा सुधार किया गया.

15 अगस्त को इस पर चर्चा हुई और GST परिषद के माध्यम से इसे जमीनी स्तर पर लागू किया गया. मैं इसके लिए पीएम मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.

राहुल गांधी और इंडी अलायंस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को GST स्लैब में सुधार नहीं दिखाई देगा, क्योंकि उन्हें हर अच्छे कार्य में नकारात्मक चीजें निकालनी होती हैं. असल में वे नकारात्मक हो चुके हैं, जिसकी वजह से वे सकारात्मक नहीं सोच सकते.

जयवीर सिंह ने कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार को ‘बीड़ी’ कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे बिहार और इसके लोगों का बड़ा अपमान बताया और इसे एक अपराध की संज्ञा दी. बिहार एक योग्य और गौरवशाली प्रदेश है, जिसने देश और विदेश में अपने परिश्रम से योगदान दिया है. उन्होंने कहा, “बिहार के लोग मेहनती और चरित्रवान हैं और वे इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार में अभी हाल ही में पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी. कांग्रेस और इंडी अलायंस के नेता जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वह स्वीकार नहीं है.

डीकेएम/एएस