![]()
jaipur, 5 सितंबर . Rajasthan के Chief Minister भजनलाल शर्मा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर jaipur के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘प्रखर Rajasthan 2.0’ अभियान और Rajasthan स्टेट ओपन स्कूल की ‘ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली’ जैसे नवाचारों का शुभारंभ किया.
Chief Minister ने शिक्षक दिवस विशेषांक ‘शिविरा पत्रिका’ और शिक्षक सम्मान पुस्तिका का विमोचन भी किया. समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए Chief Minister ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में सीएम शर्मा ने कहा, “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्तित्व ने शिक्षा के क्षेत्र में देश को नई दिशा प्रदान की, जिनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.”
उन्होंने शिक्षकों को मानव निर्माण की शक्ति बताते हुए कहा, “शास्त्रों में गुरु को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. जैसे कुम्हार मिट्टी को आकार देता है, वैसे ही शिक्षक अपने शिष्यों को सशक्त बनाकर समाज को सही दिशा दिखाते हैं.”
उन्होंने द्रोणाचार्य और चाणक्य जैसे ऐतिहासिक शिक्षकों का उल्लेख करते हुए कहा, “Rajasthan शक्ति और भक्ति की भूमि है, जहां राजा मानसिंह ने जंतर-मंतर बनवाकर ज्योतिष के ज्ञान को संरक्षित किया.” Chief Minister ने जोर देकर कहा कि शिक्षक केवल विषयों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे बच्चों को धन्यवाद कहना, असफलता को स्वीकार करना और दूसरों की मदद करना जैसे जीवन मूल्य सिखाते हैं. विशेष रूप से महिला शिक्षक मां की तरह शिष्यों को ज्ञान और संस्कार देती हैं. उन्होंने शिक्षकों से समाज को प्रगति की राह पर ले जाने और बच्चों में नैतिक मूल्यों का समावेश करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम की तस्वीर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “शिक्षक दिवस के अवसर पर jaipur स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘प्रखर Rajasthan 2.0’ अभियान व Rajasthan स्टेट ओपन स्कूल द्वारा ‘ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली’ के नवाचार का शुभारंभ किया. साथ ही, शिक्षक दिवस विशेषांक शिविरा पत्रिका तथा शिक्षक सम्मान पुस्तिका का विमोचन भी किया. समारोह में उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य करने वाले गुरुजनों को शिक्षक सम्मान से अलंकृत कर सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.”
इससे पहले पूर्व President डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए और जनता को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ‘एक्स’ लिखा, “महान शिक्षाविद्, India रत्न से सम्मानित, पूर्व President डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन! इस अवसर पर समस्त गुरुजनों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, हम सभी अपने गुरुओं से प्राप्त शिक्षा, मूल्यों और विचारों को जीवन में आत्मसात कर ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें.”
–
एससीएच/एएस