लालू यादव का बेटा कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर घूम रहा: रामकृपाल यादव

शेखपुरा, 5 सितंबर . पूर्व Union Minister रामकृपाल यादव ने Friday को भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष पर जुबानी हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की प्रशंसा की.

रामकृपाल यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार का संकल्प है कि 2047 तक देश और बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाया जाए. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटों पर विजय हासिल करेगा. पीएम मोदी और नीतीश सरकार की हर योजना के केंद्र में महिलाएं रही हैं.

उन्होंने कहा कि माताओं-बहनों को खुले में शौच की समस्या से मुक्ति मिली, मुफ्त गैस से धुएं से राहत मिली, रोजगार के लिए मुद्रा योजना से ऋण मिला और जीविका दीदी आज ड्रोन दीदी और लखपति दीदी बन गईं. आवास, मुफ्त राशन, हर घर नल से जल, मुफ्त बिजली, पेंशन, आयुष्मान कार्ड और 35 फीसदी आरक्षण ने समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाया है. Chief Minister महिला रोजगार योजना के तहत हर परिवार की एक महिला को रोजगार हेतु 10 हजार रुपए दिए जाएंगे और छह माह बाद 2 लाख रुपए और दिए जाएंगे.

कांग्रेस और राजद पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत माता का अपमान किया गया. यह केवल मोदी की मां का नहीं, बल्कि हर मां का अपमान है. बिहार शर्मसार हुआ है. लेकिन आज तक राहुल और तेजस्वी ने खेद तक नहीं जताया.

उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति कर रहा है. तेजस्वी यादव तो राहुल गांधी के ड्राइवर बन गए हैं. वोट अधिकार यात्रा के दौरान खुद साबित कर दिया कि वे कांग्रेस के पिछलग्गू हैं. लालू यादव भले कांग्रेस के साथ राजनीति करते रहे हों, लेकिन कभी पिछलग्गू नहीं बने. आज उनका बेटा कांग्रेस के चरणों में पगड़ी रखकर घूम रहा है. लालू समर्थक खुद कह रहे हैं कि तेजस्वी ने उनकी नाक कटवा दी.

रामकृपाल यादव ने लालू समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि वे एनडीए का साथ दें. उन्होंने कहा कि एनडीए में विकास भी मिलेगा और सम्मान भी मिलेगा.

तेजस्वी की भाषा की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी कहते हैं कि खैनी-चूना की तरह रगड़ देंगे. किसे रगड़ देंगे? क्या उन गरीबों, दलितों और अतिपिछड़ों को, जो मोदी-नीतीश के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं? ऐसी भाषा जंगलराज की आहट देती है.

रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनका कुनबा भारत विरोधी ताकतों का टूलकिट बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में समाज में शांति और विकास है, जबकि विपक्ष अराजकता फैलाने की राजनीति कर रहा है.

पीएसके