भारत ने यूक्रेन में शांति बहाली के प्रयासों का किया समर्थन, सभी पक्षों से उचित कदम उठाने की अपील

New Delhi, 5 सितंबर . यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के अपने रुख को दोहराते हुए भारत ने Friday को क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित करने के हालिया प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि सभी संबंधित पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हम यूक्रेन में शांति स्थापित करने की दिशा में हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं. हमें आशा है कि सभी पक्ष रचनात्मक ढंग से आगे बढ़ेंगे. भारत संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है.”

इससे पहले चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के दौरान Prime Minister Narendra Modi ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात में यूक्रेन संघर्ष समाधान की हालिया कोशिशों का स्वागत किया. Prime Minister मोदी ने कहा कि पूरी मानवता युद्ध के अंत और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की बहाली चाहती है.

पीएम मोदी ने कहा, “हम संघर्ष के समाधान की दिशा में हाल के प्रयासों का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे. हमें इस संघर्ष को जल्द समाप्त करने के रास्ते निकालने होंगे ताकि क्षेत्रीय स्थिरता और शांति बहाल हो सके. यह पूरी मानवता की मांग है.”

एससीओ शिखर सम्मेलन में अपने उद्घाटन भाषण में पुतिन ने भी कहा कि वह यूक्रेन संकट के समाधान में भारत और अन्य रणनीतिक साझेदारों के प्रयासों को अत्यधिक महत्व देते हैं.

Prime Minister मोदी लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और इससे जुड़ी सभी कोशिशों का समर्थन करते रहे हैं. हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पीएम मोदी को फोन कर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी थी.

जेलेंस्की के अनुसार, इस महत्वपूर्ण वार्ता के दौरान भारत ने आश्वासन दिया कि वह आवश्यक प्रयास करेगा और एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान रूस तथा अन्य नेताओं तक उपयुक्त संदेश पहुंचाएगा.

पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने जेलेंस्की के साथ बातचीत में संघर्ष की मानवीय स्थिति और शांति एवं स्थिरता की बहाली के प्रयासों पर विचार साझा किए.

Prime Minister ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत इस दिशा में किए जा रहे सभी प्रयासों को पूरा समर्थन देता है.”

गौरतलब है कि 18 अगस्त को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने Prime Minister मोदी को फोन कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अलास्का में हुई मुलाकात का ब्योरा साझा किया था, जिसका पीएम मोदी ने स्वागत किया.

डीएससी/