![]()
Mumbai , 5 सितंबर . शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी तीन बार राज्य में चुनाव जीत चुकी हैं, लेकिन अब पश्चिम बंगाल में न तो निवेश हो रहा है, न रोजगार सृजन हो रहा है और न ही कोई विकास कार्य दिखाई दे रहा है.
हेगड़े ने कहा, “जनता ममता राज से पूरी तरह थक चुकी है और अब बदलाव की मांग कर रही है. ममता बनर्जी पहले से ही हार का बहाना ढूंढने की तैयारी में हैं. वे ‘वोट चोरी’ और ईवीएम पर आरोप लगाने का अभ्यास कर रही हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल की जनता को पता है कि वास्तविक विकास और प्रगति के लिए भाजपा और एनडीए की Government आवश्यक है. आने वाले दिनों में भाजपा को ही वहां पूर्ण बहुमत मिलेगा.”
कृष्णा हेगड़े ने Maharashtra के उप Chief Minister अजित पवार से जुड़े एक विवादास्पद वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक आईपीएस अधिकारी Maharashtra के वरिष्ठ नेता और उपChief Minister अजित पवार की आवाज को नहीं पहचान सकी. अजित सात बार मंत्री रह चुके हैं और 1991 से लगातार राजनीति में विजयी होते आ रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारी ने ऐसा व्यवहार किया मानों आदेश मानना ही न हो. अजित पवार ने संयम बनाए रखा और कोई कठोर प्रतिक्रिया नहीं दी. इतने वरिष्ठ नेता के आदेशों का पालन होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने धैर्य का परिचय दिया. वरिष्ठ नेताओं का सम्मान आवश्यक है. अजित पवार जैसे अनुभवी नेता राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.”
कांग्रेस के ईवीएम आरोपों पर कृष्णा हेगड़े ने कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “देखिए, जब कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में जीतती है तो उनको कोई वोट चोरी नहीं दिखती है. अभी भी कांग्रेस की वहां पर Government है, लेकिन अब आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी वहां पर हार रही है तो उनको वोट चोरी दिख रही है. अगर ईवीएम में गड़बड़ होती तो कांग्रेस पार्टी तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल और दूसरी जगहों पर कैसे जीतती? वेस्ट बंगाल में तृणमूल कांग्रेस कैसे जीतती, पंजाब में आम आदमी पार्टी कैसे जीतती, तमिलनाडु में डीएमके कैसे जीतती? उसका भी जवाब विपक्ष को देना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की Government होने के बावजूद ईवीएम पर सवाल उठाना उनके ‘दोहरे चरित्र’ को दिखाता है. विपक्ष के ये आरोप लोकतंत्र को कमजोर करने वाले हैं और जनता इन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी का मन और सोच पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है. उन्हें खुद यह समझ नहीं आ रहा कि वे क्या कह रहे हैं. बीड़ी और बिहार की जनता की तुलना करना दरअसल बिहार की जनता का गंभीर अपमान है. इस अपमान का जवाब जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जरूर देगी. बिहार की जनता कांग्रेस को सही जगह दिखाएगी और साफ कर देगी कि अपमान करने वालों के लिए वहां कोई जगह नहीं है.
–
एकेएस/एएस