New Delhi, 5 सितंबर . कांग्रेस केरल की ओर से social media पोस्ट पर बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने पर माहौल गरमा गया है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने इल पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तो हार की हैट्रिक हुई है आगे हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर आप बम और बीड़ी की बकैती में लगे रहेंगे, तो अभी तो आपकी हार की हैट्रिक हुई है, आगे चलकर आप हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे. अगर आप बिहार का अपमान करेंगे और Prime Minister Narendra Modi के प्रति अपशब्दों की बौछार करेंगे, तो यह सोचना कि आप बड़ा धमाल और कमाल करने वाले हैं गलत है, यह इस बात का प्रमाण है कि आप खुद अपना बंटाधार करने में जुटे हैं. बम और बीड़ी की बकैती से बदलाव नहीं होता है, बल्कि बंटाधार होता है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा विधानसभा में पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर नकवी ने कहा कि यह लश्कर-ए-लफ्फाजी की लंपट लॉबी है, जिसकी लुटिया पहले ही डूब रही है. अब यह लॉबी और डूबेगी, क्योंकि इस तरह के अपशब्द, इस तरह की भाषा और इस तरह की बेहूदगी कोई सामान्य और समझदार व्यक्ति नहीं कर सकता.
जीएसटी स्लैब में हुए सुधार पर विपक्ष के बयानों को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि Prime Minister मोदी के हर सुधार पर एक सामंती प्रहार का सिलसिला चलता रहा है, लेकिन तमाम तरह के इन प्रहारों को परास्त करते हुए देश सुधार की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है. विपक्ष द्वारा प्रायोजित हॉरर हंगामा शुरू किया गया था, और अब यह हंगामा करने वाले सभी लोग हवा-हवाई होते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस पार्टी ने देश में 60 साल तक राज किया, उसे सुधार नहीं दिखाई दे रहा है. एनडीए सरकार में तमाम तरह के सुधार हुए हैं, और हर सुधार देश के सामावेशिक विकास की गारंटी बना है.
–
डीकेएम/जीकेटी