‘हाउसिंग जिहाद’ आया सामने, ‘हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप’ प्रोजेक्ट पर बोलीं शाइना एनसी

Mumbai , 5 सितंबर . शिवसेना प्रवक्ता शाइना एनसी ने Maharashtra के कर्जत के पास ‘हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप’ प्रोजेक्ट पर उठे विवाद पर कहा कि पहले लव जिहाद फिर लैंड जिहाद और अब हाउसिंग जिहाद का मामला सामने आया है.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि India की विशेषता विविधता में एकता है. Prime Minister Narendra Modi का नारा है, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ऐसे में लोगों को Government की कई-कई लाभकारी योजनाओं का लाभ मिला है, कभी जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया. समाज के सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ हुआ है.

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ समाज के कुछ ठेकेदार ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे विज्ञापन अखबारों में छपवाते हैं. हम पूछना चाहते हैं कि आखिर यह ‘गजवा-ए-हिंद’ क्या है. पहले लव जिहाद था, फिर लैंड जिहाद और अब हाउसिंग जिहाद सामने आया है.

शिवसेना प्रवक्ता के अनुसार, एनडीए Government ने हमेशा लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास दिखाया है. हमारे नेता एकनाथ शिंदे ने माडा, सिडको, एसआरए और बीडीडी चॉल पुनर्विकास जैसी कई योजनाएं दीं. कभी नहीं देखा कौन हिंदू है कौन मुसलमान.

आपसी भाईचारे को लेकर उन्होंने कहा कि भाईचारा तो रहना ही चाहिए, सभी को मिल-जुलकर काम करना है और India को सुरक्षित रखना है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम जरूर कहेंगे कि समाज के ठेकेदार लोगों को भड़काते हैं और कहते हैं कि आप यहीं रहिए, क्योंकि यहां मदरसा है या मस्जिद है. ऐसे में समझदारी से निर्णय लेना चाहिए. India ने सबको बहुत कुछ दिया है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और एनडीए Government ने कई लाभार्थी योजनाएं दी हैं, जिसका फायदा मुसलमानों को भी हुआ है. इसलिए सबको साथ लेकर और सबको आगे बढ़ाना ही असली मकसद होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज बहुत संवेदनशील है. आप देखेंगे कि किसी के भी त्योहार हों, अजान हो या कोई अन्य मुद्दा हो, उस पर टिप्पणी नहीं की जाती. लेकिन सब्र की भी एक सीमा होती है. जरूरी है कि अपने लोगों को समझाया जाए कि तरक्की के साथ-साथ यह न देखें कि कौन-सी जाति या कौन-सी भाषा बोलता है, बल्कि यह सोचें कि हम सब मिलकर India को एक विकसित राष्ट्र कैसे बना सकते हैं.

शाइना एनसी ने राहुल गांधी पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया, उन्होंने उन पर दलित और मुस्लिम कार्ड खेलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बिहार में कांग्रेस के शासनकाल में जंगलराज और गुंडाराज की बात कही, जबकि एनडीए के आने के बाद से विकास होने का दावा किया.

GST स्लैब में हुए सुधार के लिए उन्होंने पीएम मोदी, केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद किया.

डीकेएम/जीकेटी