गणेशोत्सव को लेकर मुंबई पुलिस का खास प्लान, 21 हजार से ज्यादा जवान तैनात, ड्रोन और एआई से निगरानी

Mumbai , 5 सितंबर . Mumbai Police ने गणेशोत्सव के मद्देनजर यातायात को लेकर खास प्लान तैयार किया है. इस बार सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 21 हजार से अधिक Policeकर्मियों के कंधों पर होगी. Mumbai के ज्वाइंट Police कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने Friday को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 10 अतिरिक्त Police आयुक्त, 40 डीसीपी और 61 एसीपी गणेशोत्सव के दौरान तैनात रहेंगे. इसके अलावा, 3 हजार इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और 18 हजार Policeकर्मियों की ड्यूटी होगी.

ज्वाइंट कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित किया गया है और इसके लिए Mumbai Police ने पालिका के साथ मिलकर विशेष बंदोबस्त तैयार किया है. Mumbai में इस साल 6,500 सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल हैं. विसर्जन व्यवस्था के लिए 65 प्राकृतिक विसर्जन स्थल, जबकि 205 कृत्रिम तलाब बनाए गए हैं. फिलहाल, विसर्जन मार्गों को पूरी तरह से खाली कराया गया है.

उन्होंने जानकारी दी कि राज्य रिजर्व Police बल की 14 टुकड़ियों के अलावा 4 रैपिड एक्शन फोर्स और 3 दंगा नियंत्रण दस्ते की टुकड़ियां होंगी. 10 हजार cctv लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, गणेशोत्सव में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी और एआई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि परमिशन के बिना ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. संवेदनशील इलाकों की पहचान कर वहां विशेष Police बल तैनात किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी कि सिविल ड्रेस में भी Policeकर्मी मौजूद रहेंगे. आतंकवाद विरोधी उपायों को भी सख्ती से लागू किया गया है.

इस बीच, Mumbai के ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) अनिल कुंभारे ने बम धमकी मामले में जवाब दिया है. Mumbai Police को एक धमकी भरा संदेश मिला है. यह मैसेज ट्रैफिक Police के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया. अनिल कुंभारे ने बताया कि यह मामला jaipur से जुड़ा हुआ है और Mumbai Police का क्राइम ब्रांच विभाग इसकी गहन जांच कर रहा है.

फिलहाल, Mumbai Police ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

डीसीएच/