ट्रंप ने बयां किया भारत और रूस को खोने का दर्द, चीन पर साधा निशाना

वॉशिंगटन, 5 सितंबर . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने India और रूस को लेकर social media पर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने चीन के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई है और अपना दर्द बयां किया है.

ट्रंप ने ट्रूथ पर अपने पोस्ट में लिखा, “ऐसा लगता है कि हमने India और रूस को सबसे गहरे, अंधेरे चीन के हाथों खो दिया है. मैं उन्हें एक लंबा और समृद्ध भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं.”

उनके इस बयान को अमेरिकी विदेश नीति और वैश्विक समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है. ट्रंप पहले भी चीन की नीतियों और उसके बढ़ते प्रभाव को लेकर कई बार आलोचना कर चुके हैं.

वहीं, India और रूस के बीच लगातार बढ़ते रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों को भी इस संदर्भ में देखा जा रहा है.

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, रूस और उत्तर कोरिया को लेकर तीखा हमला बोला था. ट्रंप ने बीजिंग में आयोजित एक भव्य सैन्य परेड पर सवाल उठाते हुए चीनी President शी जिनपिंग, रूसी President व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को अमेरिका के खिलाफ “साजिश रचने वाला” करार दिया.

ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि चीन, रूस और उत्तर कोरिया मिलकर अमेरिका के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया कि क्या चीन उन अमेरिकी सैनिकों को याद करेगा, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी कब्जे से उसे मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी.

इसी सिलसिले में ट्रंप ने India और रूस को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा, “ऐसा लगता है कि हमने India और रूस को चीन के हवाले खो दिया है. उन्हें लंबा और समृद्ध भविष्य मुबारक हो.”

डीएससी/