मुंबई पुलिस को बम विस्फोट की धमकी, मैसेज में दावा- ’34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स’

Mumbai , 5 सितंबर . Mumbai पुलिस को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर 34 गाड़ियों में बम लगाए जाने की धमकी मिली है. ये धमकी व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से मिली है, जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई है.

बताया जा रहा है कि धमकी भरा यह मैसेज Mumbai ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर भेजा गया, जिसमें दावा किया गया कि 34 गाड़ियों में बम लगाए गए हैं और 400 किलो आरडीएक्स के विस्फोट से पूरा Mumbai शहर हिल जाएगा.

इस मैसेज में ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नामक संगठन का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस चुके हैं और इस विस्फोट से 1 करोड़ लोगों की जान जा सकती है.

Mumbai पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर से यह मैसेज भेजा गया, उसे ट्रेस करने का काम शुरू कर दिया गया है.

Mumbai पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “Mumbai पुलिस हमेशा अलर्ट पर रहती है और हमारी नजर हर चीज पर है. जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और सब कुछ शांत है.”

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई है.

22 अगस्त को Mumbai के गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था. धमकी भरा ईमेल इस्कॉन मंदिर की आधिकारिक ईमेल आईडी पर आया था. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और बम निरोधक टीम पहुंची और पूरे मंदिर परिसर की गहन जांच की गई. हालांकि, जांच के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई थी.

इससे पहले, ईमेल के जरिए Mumbai के एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. Mumbai के वरली स्थित ‘फोर सीजन’ होटल को एक अज्ञात शख्स की ओर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. होटल प्रशासन ने तुरंत मेल की जानकारी Mumbai पुलिस कंट्रोल रूम को दी. ईमेल में तमिलनाडु पुलिस के लिए यूनियन बनाने की मांग की गई थी.

ईमेल के जरिए 7 आईडीएक्स और आईईडी ब्लास्ट की धमकी दी गई थी, जिसमें ‘फोर सीजन’, Mumbai (होटल) के 3 वीआईपी रूम का जिक्र था.

एफएम/