![]()
फर्रुखाबाद, 4 सितंबर . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं GST काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों पर Samajwadi Party (सपा) के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने इसे केंद्र Government का ‘चुनावी जुमला’ करार देते हुए कहा कि Government ने पहले GST लागू किया और अब चुनाव नजदीक आते ही इसे कम करने की बात कर रही है. चुनाव खत्म होते ही GST बढ़ा दिया जाता है. यह जनता को ठगने की नीति है.
उन्होंने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि Government जनता की भलाई चाहती है, तो किसानों के लिए यूरिया और डीएपी खाद पर GST पूरी तरह खत्म कर दे, क्योंकि 70% आबादी किसानों की है और वे अन्नदाता हैं.
चंद्रपाल यादव ने तंबाकू पर 40% GST बढ़ाए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि Government तंबाकू और शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध क्यों नहीं लगाती, जो कैंसर और सामाजिक बर्बादी का कारण बनते हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि Government शराब के ठेके डेढ़ गुना बढ़ा रही है, जबकि स्कूलों की संख्या घटा रही है. यह Government गरीब को और गरीब, अमीर को और अमीर बना रही है.
वित्त मंत्री के 175 आइटम सस्ते होने के दावे पर व्यंग्य करते हुए चंद्रपाल यादव ने कहा, “जितना कम किया, उससे ज्यादा बढ़ा दिया. जनता सब समझ रही है और अब इनके बहकावे में नहीं आएगी. Government बड़ी चीजों पर GST बढ़ाकर और छोटी चीजों पर घटाकर दिखावा कर रही है. महंगाई से जनता त्रस्त है, लेकिन Government केवल कुछ लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है. गरीब साइकिल पर चल रहा है और उसकी इस Government में कोई सुनवाई नहीं है.
वहीं, GST में कमी को लेकर व्यापारियों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. पराग दूध डेयरी के दुकानदार गौरव ने बताया कि दूध और घी पर GST कम होने से दुकानदारों और जनता को राहत मिलेगी. महंगाई से आम जनता को कुछ राहत मिलेगी.
इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार संजीव कटियार ने भी GST कम होने को जनता के लिए फायदेमंद बताया, लेकिन आग्राह किया कि यदि चुनाव के बाद GST फिर बढ़ाई गई, तो इसका कोई लाभ नहीं होगा.
–
एकेएस/डीकेपी