पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी से देशभर में रोष: दामोदर अग्रवाल

भीलवाड़ा, 4 सितंबर . BJP MP दामोदर अग्रवाल ने इंडिया ब्लॉक में शामिल राजनीतिक दलों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चुनावों में मिल रही लगातार हार को विपक्षी दल के नेता पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए अब राजनीति के स्तर को गिराते हुए इंडिया गठबंधन के नेता ओछी हरकत कर रहे हैं.

BJP MP का यह बयान उस वक्त आया है, जब Thursday को एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों ने बिहार बंद बुलाया. बिहार बंद को आम जनता का समर्थन भी मिला है.

बिहार के दरभंगा जिले में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा टूटी थी, जिसके बाद से भाजपा- राजद-कांग्रेस नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

बिहार बंद को लेकर BJP MP ने कहा कि जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल पीएम मोदी के लिए किया गया, उसे लेकर देशभर की महिलाओं में रोष है. इस अपमान को देश की महिलाएं सहन नहीं करेंगी.

BJP MP दामोदर अग्रवाल ने कहा कि इंडिया अलायंस को जनता ने नकार दिया है. अनेक वर्षों से चुनावों में मिल रही हार को वे पचा नहीं पा रहे हैं, इसीलिए ओछी हरकत पर उतर आए हैं. चुनाव में राजनीतिक दलों को अपना एजेंडा रखने का हक है, लेकिन किसी नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गिरते हुए राजनीतिक स्तर का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है. इसे लेकर पूरे देश में माता-बहनों में रोष है. बिहार में बंद का ऐलान किया गया, जिसमें आम जन ने सफलतापूर्वक समर्थन दिया है.

उन्होंने कहा कि भगवान विपक्ष के नेताओं को सदबुद्धि दे, ताकि भारतीय राजनीति में सुचिता और पवित्रता बनी रहे और इसका स्तर नीचे न गिरे.

जीएसटी स्लैब में हुए सुधार को BJP MP ने ऐतिहासिक और उपभोक्ताओं के लिए राहत देने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि पीएम Narendra Modi ने स्वतंत्रता दिवस पर दीपावली से पहले जीएसटी सुधारों का वादा किया था, जिसे पूरा किया गया.

बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत टैक्स स्लैब को खत्म कर अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू करने का फैसला लिया गया. इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर बीमारियों के लिए जीवन रक्षक दवाओं को पूरी तरह टैक्स-मुक्त कर दिया गया है.

BJP MP ने इसे नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी प्रारूप करार देते हुए कहा कि यह सुधार भारतीय बाजार को वैश्विक चुनौतियों के सामने मजबूत करेगा, उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था को गति देगा. यह कदम आम आदमी, किसानों, छोटे व्यापारियों और एमएसएमई के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा.

डीकेएम/डीकेपी