![]()
Lucknow, 4 सितंबर . उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने GST स्लैब में हुए सुधार पर पीएम Narendra Modi, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों के जीवन को सरल बनाने के लिए यह GST सुधार एक ऐतिहासिक कदम है.
से बातचीत में उन्होंने इसे स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को लाल किले से Prime Minister मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद 3 सितंबर को इसकी घोषणा की गई. मैं पीएम मोदी, Union Minister निर्मला सीतारमण को तहे दिल से बधाई देता हूं. यह निर्णय देश के विकास के लिए लाभकारी है, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है, एक विकसित India का समर्थन करता है और आम आदमी, व्यापारियों और परिवारों के हित में है.
उन्होंने कहा कि बीमा GST मुक्त हो गया है. अनेक खाने-पीने की सामग्री GST मुक्त हुई है. नशीली सामाग्री पर GST के स्पेशल स्लैब लगाए जाएंगे. मैं इस कदम का भी तहे दिल से स्वागत करता हूं.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस GST सुधार से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा. आत्मनिर्भर India की ओर हम तेजी से बढ़ेंगे.
GST सुधार पर विपक्ष के बयानों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई वैध मुद्दा नहीं है, वे 140 करोड़ लोगों की भावनाओं के खिलाफ काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में GST स्लैब में सुधार किया गया है, इसका स्वागत होना चाहिए. लेकिन, विपक्ष स्वागत भी नहीं कर सकता है. विपक्ष गरीब को अमीर बनते नहीं देख सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India मालामाल होगा.
एबीवीपी द्वारा अखिलेश यादव की Samajwadi Party की छात्र ईकाई के समर्थन दिए जाने पर उन्होंने कहा कि हमें आपत्ति नहीं है. लेकिन अच्छा होगा कि वे छात्र सभी के साथ अपनी पार्टी को भी संघ की शाखा में भेजे, जहां से वे संस्कार सीखे सकें. हर जगह राजनीति नहीं तलाशी जाती है. संघ की शाखा में जाएंगे तो देश और समाज के लिए सोचेंगे.
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते हैं. समाज को बांटकर यूपी की सत्ता में वापसी करना चाहते हैं. लेकिन, उनका सपना 2047 तक पूरा होने वाला नहीं है.
–
डीकेएम/जीकेटी