जीएसटी स्लैब में कटौती से वाराणसी में खुशी की लहर, लोगों ने फैसले का किया स्वागत

वाराणसी, 4 सितंबर . केंद्र Government की तरफ से GST स्लैब में कटौती किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोगों के बीच खुशी की लहर है. लोगों ने Government के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा. केंद्र Government के इस फैसले को लेकर कई लोगों ने समाचार एजेंसी से बातचीत की, जिसमें उन्होंने Government के इस फैसले को सराहनीय बताया.

कौशल कुमार पांडे ने Government के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे आम लोगों को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा. इस बार GST काउंसिल की बैठक में दो स्लैब निर्धारित किए गए. बैठक में 12 फीसद स्लैब को समाप्त कर दिया गया. जिन वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएटी लगता था, उन्हें 18 प्रतिशत के दायरे में लाया गया और 18 फीसद पर जो वस्तुएं थीं, उन्हें पांच फीसद पर लेकर आए हैं. निसंदेह इससे आम जनता को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि Government ने रोजमर्रा की वस्तुओं की GST में बड़ी कटौती की है, जिससे आम जनता को आर्थिक मोर्चे पर फायदा मिलेगा. कुछ-कुछ जगहों पर Government ने GST की दरों को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, जिससे लोगों को फायदा मिल सके.

इसके अलावा, Government ने कृषि से संबंधित उपकरण को GST के दायरे से बाहर रखा है. उन्होंने ट्रैक्टर के जिन उपकरणों पर 12 फीसद GST लगता था, उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया और जिन पर 18 फीसद GST लगता था, उसे भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया है. इससे आम लोगों को आर्थिक जरूरतों को फायदा पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि Government की तरफ से इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है कि हमें अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए निर्यात पर निर्भर नहीं रहना पड़े, क्योंकि जब बात निर्यात की आती है, तो हमें टैरिफ का भी ध्यान रखना होता है. इससे स्थिति जटिल हो जाती है. लिहाजा, इस Government ने पूरी कोशिश की है कि हम वस्तुओं का उत्पादन करने के मामले में खुद को आत्मनिर्भर बना सकें और हमें किसी दूसरे देश पर आश्रित नहीं रहना पड़े.

उन्होंने कहा कि बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि आने वाले कुछ महीनों के बाद त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा, जिसमें अत्याधिक मात्रा में वस्तुओं की खरीद होगी. इससे आम लोगों को व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा. GST स्लैब में हुए बदलाव को इस तर्क से भी जोड़कर देखा जा सकता है. अगर मैं गाड़ियों की बात करूं, तो पहले ये 28 फीसद GST के स्लैब के दायरे में थीं, जिसे अब 18 फीसद कर दिया गया है. निश्चित तौर पर इसके बाद मध्यमवर्गीय परिवार के लोग भी इसे खरीद पाने में सक्षम होंगे. केंद्र Government ने यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवार को देखते हुए लिया है, जिसका असर आगामी दिनों में आम जनता के बीच में देखने को मिलेगा.

तुलसी कमलाकांत जोशी ने भी Government के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि आम जनता को आर्थिक मोर्चे पर फायदा पहुंचेगा. Government का यह फैसला सराहनीय है. मध्यमवर्गीय और निम्नवर्गीय को फायदा पहुंचेगा. रोटी, कपड़ा और मकान जनता की आम जरूरतें हैं. ऐसी स्थिति में इसे GST के दायरे से बाहर रखना चाहिए. अब Government ने GST स्लैब में बदलाव किया. इससे आम लोगों को फायदा पहुंचेगा.

सुनील उपाध्याय ने GST स्लैब में की गई कटौती को आम जनता के लिए राहत बताया और कहा कि इससे आम लोगों को आर्थिक मोर्चे पर सहूलियत मिलेगी. Government ने कई वस्तुओं पर GST कम कर दी है. हालांकि, विलासितापूर्ण संबंधित वस्तुओं पर GST बढ़ाया गया है, लेकिन Government ने आम लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है.

एसएचके/डीएससी