अमर्यादित टिप्पणी को कभी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता : चिराग पासवान

Patna, 4 सितंबर . लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अमर्यादित भाषा को कभी जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने Patna में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजनीति में भारतीय भाषाओं की यही खूबसूरती है कि आप कोई भी बात मर्यादित ढंग से बोल सकते हैं. लेकिन, अपशब्द को कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता है.

लोजपा (रामविलास) के Thursday को मुजफ्फरपुर में आयोजित नवसंकल्प सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि हम लोगों ने शाहाबाद से नव संकल्प की शुरुआत की थी. बिहार के अलग-अलग जिलों में इसका आयोजन किया गया है. इसका मकसद बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की सोच को जनता तक ले जाना है.

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एकजुट होकर एनडीए की तरफ से Thursday को बिहार बंद भी रखा. जिस तरीके से पीएम मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर यह बंद बुलाया गया है, बंद के ठीक बाद इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में भी हम लोग इस बात को मजबूती से रखेंगे कि किस तरीके से कांग्रेस और राजद की अमर्यादित भाषा संस्कृति बन गई है.

उन्होंने कहा कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जिस तरीके से Prime Minister को लेकर तू-तड़ाक की भाषा इस्तेमाल करते हैं, वह कतई सही नहीं है. नीतियों पर मतभेद कर सकते हैं, लेकिन Prime Minister के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. ऐसी भाषा की तो निंदा की ही जानी चाहिए. Lok Sabha चुनाव में भी जनता ने इनका जवाब दिया था और बिहार विधानसभा चुनाव में भी जनता ऐसी भाषा को लेकर जवाब देगी.

जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर भी Prime Minister मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी.

उन्होंने सीट बंटवारे पर कहा कि गठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे की बात होने के पहले सार्वजनिक रूप से इस पर चर्चा करने का पक्षधर मैं कभी नहीं रहा हूं. गठबंधन के अंदर सीटों का बंटवारा हो जाए, उसके बाद ही सार्वजनिक रूप से इस पर बोलना चाहिए. भरोसा है कि एनडीए में सबकी भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा.

एमएनपी/एसके