![]()
Mumbai , 4 सितंबर . शिवसेना नेता और Lok Sabha सांसद मिलिंद देवड़ा ने Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर दक्षिण Mumbai में बार-बार हो रहे प्रदर्शनों और बड़े जमावड़ों पर गंभीर चिंता जताई है. देवड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्शन का अधिकार महत्वपूर्ण है, लेकिन इसे आम नागरिकों के जीवन और कामकाज पर बोझ डालने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
देवड़ा ने सीएम फडणवीस को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा, “मैं आपको आजाद मैदान और दक्षिण Mumbai के अन्य स्थानों पर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों और बड़ी सभाओं के बारे में गहरी चिंता के साथ लिख रहा हूं. हालांकि, विरोध करने का अधिकार एक अनिवार्य लोकतांत्रिक स्वतंत्रता है, लेकिन इसे आम नागरिकों के बिना किसी व्यवधान के जीने और काम करने के अधिकारों के साथ संतुलित किया जाना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि दक्षिण Mumbai न केवल हमारे राज्य की शासन व्यवस्था का केंद्र है, बल्कि इसका Political और आर्थिक केंद्र भी है. यहां Maharashtra Government सचिवालय (मंत्रालय), विधानसभा, बृहन्Mumbai नगर निगम मुख्यालय, Mumbai और Maharashtra Police के कार्यालय और पश्चिमी नौसेना कमान स्थित हैं. यह वित्तीय संस्थानों, कॉर्पोरेट मुख्यालयों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का भी केंद्र है, जिस पर लाखों लोग प्रतिदिन निर्भर हैं.
देवड़ा ने कहा कि दुनिया का कोई भी राजधानी शहर अपनी शासन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था जैसी बुनियादी संस्थाओं को विरोध प्रदर्शनों के कारण बार-बार पंगु नहीं होने देगा. हालांकि, शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं, लेकिन उनके स्थान और पैमाने से Government, नगरपालिका प्रशासन, सुरक्षा बलों या निजी क्षेत्र के कामकाज पर असर नहीं पड़ना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “मैं Maharashtra Government से आग्रह करता हूं कि वह दक्षिण Mumbai के उच्च-सुरक्षा, उच्च-कार्यशील क्षेत्रों से ऐसे विरोध प्रदर्शनों पर रोक लगाने या उन्हें दूर स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हो, शासन निर्बाध रहे और Mumbai Maharashtra और India की निर्विवाद वित्तीय और Political राजधानी के रूप में कार्य करती रहे.”
–
पीएसके