मराठा आरक्षण पर हैदराबाद गजट लागू, डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा- हर समाज को न्याय (आईएएनएस साक्षात्कार)

Mumbai , 2 सितंबर . मराठा आरक्षण को लेकर Maharashtra की सियासत में बड़ा मोड़ आ गया है. Government ने हैदराबाद गजट को लागू करने का फैसला लिया है. इसे लेकर ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से कई विषयों पर बातचीत की.

सवाल: आज का दिन ऐतिहासिक क्यों है?

जवाब: आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. हमारी Government हर समाज के लिए बहुत ही पॉजिटिव और प्रैक्टिकल रही है. हैदराबाद गजट को लागू करने का जीआर हमारी Government ने निकाला है. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister अजित पवार सहित हम सब लोगों ने मिलकर इसको सकारात्मकता के साथ लिया है. हमारी Government ने समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए ये निर्णय लिया है. मैं जब Chief Minister था, तब से ये शुरुआत हुई है.

जस्टिस शिंदे कमेटी गठित हुई थी. उन्होंने भी बहुत अच्छा काम किया. आज भी उनका काम जारी है और हैदराबाद गजट लागू करने में भी इस कमेटी का बहुत बड़ा रोल होगा. उसके बाद यहां पर जो जस्टिस सुक्रे आयोग है, उसको गठित करके मराठा समाज को आरक्षण देने का निर्णय भी हमारी Government ने उस वक्त लिया था, जो आज भी बरकरार है. मैं इतना ही कहूंगा कि आज का निर्णय भी मराठा समाज को न्याय देने वाला है. अन्य समाज के हितों को बरकरार रखते हुए मराठा समाज को न्याय देने की हमारी भूमिका कल भी थी और आज भी है.

सवाल: लोगों के बीच में डर का माहौल है कि एक समाज का आरक्षण लेकर दूसरे समाज को दिया जा रहा है. इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: नहीं, बिल्कुल ऐसा कुछ भी नहीं है, जो कानून के दायरे में बैठता है. ऐसे मराठा समाज के लोग सामाजिक और शैक्षिक तौर पर पिछड़े हुए हैं, उसको जस्टिस सुक्रे कमीशन ने प्रूव किया हुआ है, उनको हैदराबाद गजट में जीआर के मुताबिक सर्टिफिकेट जारी करने का जो प्रोसेस है, उसको सुलभ कर दिया गया है. उसको आसानी से सर्टिफिकेट मिले, ताकि हम गांव लेवल की कमेटी को गठित करें, जिसके पास जिसके परिवार में या रिश्तेदारों में या गांव में किसी के पास भी कुणबी प्रमाणपत्र हो तो उसका आधार इस सर्टिफिकेट को जारी करने में लिया जाएगा. उसका वेरिफिकेशन होगा और फिर उसको ये प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

सवाल: भविष्य में अगर कोई इसे लेकर कोर्ट में जाता है, तो Government की अगली तैयारी क्या होगी?

जवाब: मैं तो यह कहूंगा कि हमारी Government ने इसे कानून के दायरे में नियम के अनुसार बनाया हुआ है. निश्चित रूप से कोर्ट में भी यह टिकेगा.

सवाल: पीएम मोदी ने कहा कि वे भावुक हो गए, क्योंकि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई.

जवाब: मैं यह कहूंगा कि पीएम मोदी पर हमें बहुत गर्व है कि वे देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. देश की प्रगति हो रही है. पूरी दुनिया में देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने का वे काम कर रहे हैं. वे एक सामान्य परिवार से आए हैं. उनकी माताजी का आशीर्वाद उन पर है. उनकी माताजी का राजनीति से कोई लेनदेन नहीं है. उनके खिलाफ अभद्र बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. मैं इतना ही कहूंगा कि जो भी कहा गया है, इसका जवाब बिहार की जनता आने वाले चुनाव में जरूर देगी.

सवाल: अमेरिका की ओर से India पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बीच पीएम मोदी ने रूस और चीन के साथ बैठक की है, इसको आप कैसे देखते हैं?

जवाब:- इससे India को आत्मनिर्भर बनने का और ज्यादा मौका मिलेगा. ट्रंप ने 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, उसका नुकसान अमेरिका को होगा क्योंकि ये दबाव रणनीति हैं. ऐसा कोई भी मनमानी निर्णय नहीं ले सकता है. अभी पीएम मोदी का चीन और रूस के साथ बैठक करना अमेरिका के लिए बहुत बड़ा सबक है. मैं इतना ही कहूंगा कि ये टैरिफ ट्रंप को महंगा पड़ेगा. दुनिया की अर्थव्यवस्था कमजोर होते वक्त India की अर्थव्यवस्था को बढ़ाना और India की इकोनॉमी को चौथे नंबर पर लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

सवाल: राहुल गांधी कहते हैं कि Maharashtra चुनाव में वोट चोरी हुई है, इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: वे कब क्या बोलेंगे, क्या आरोप लगाएंगे, ये कोई बोल नहीं सकता. वोट चोरी की बात तमाम वोटरों का अपमान है. Maharashtra की जनता का अपमान है. जब उनकी पार्टी को जीत मिलती है, तो वे आरोप नहीं लगाते. जब वे हारते हैं, तभी इस तरह के आरोप लगाते हैं.

वीकेयू/एएस