![]()
श्रीनगर, 2 सितंबर . जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से उत्पन्न हुए हालात के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है. Haryana Government ने संकट की इस घड़ी में मदद का हाथ बढ़ाते हुए Chief Minister राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का योगदान दिया है.
जम्मू-कश्मीर के Chief Minister कार्यालय ने इस योगदान के लिए Haryana के Chief Minister नायब सैनी का आभार जताते हुए एक ‘एक्स’ पोस्ट किया है.
जम्मू-कश्मीर के Chief Minister कार्यालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “Chief Minister राहत कोष में 5 करोड़ रुपए का उदार सहयोग देने के लिए Haryana Government का धन्यवाद. यह सहयोग जम्मू-कश्मीर में जारी राहत और पुनर्वास कार्यों को नई गति देगा.”
यह आर्थिक सहायता ऐसे समय में आई है जब जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस सहयोग से राहत शिविरों, क्षतिग्रस्त इन्फ्रास्ट्रक्चर की मरम्मत और प्रभावित परिवारों की मदद के कार्यों को बल मिलेगा.
बारिश की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जम्मू संभाग के कई जिलों में लगातार बारिश के चलते जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
वहीं, पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शेष पॉल वैद ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जनता से सतर्क रहने और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, “जम्मू भारी बारिश से बुरी तरह प्रभावित है. जिले दर जिले लगातार बारिश हो रही है. कृपया स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें.”
Haryana Government द्वारा दी गई 5 करोड़ रुपए की सहायता से जम्मू-कश्मीर प्रशासन को राहत कार्यों को और प्रभावी ढंग से संचालित करने में मदद मिलेगी.
–
वीकेयू/डीएससी