चंडीगढ़, 2 सितंबर . Union Minister किरेन रिजिजू ने शशि थरूर की तारीफ करते हुए कांग्रेस की आलोचना की. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि किसी भी पार्टी से पहले देश सर्वोपरि होना चाहिए.
भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने से बातचीत में कहा कि मेरा मानना है कि किसी भी पार्टी से पहले देश होना चाहिए. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमेरिका जाकर शशि थरूर ने यह साबित कर दिया. Government of India ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों हुआ और उसके बाद क्या हुआ, यह समझाने के लिए विदेश में दूत भेजे. उस समय उन्होंने इस बात पर विचार नहीं किया कि ये लोग कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी या किसी अन्य विचारधारा से हैं, उन्होंने ऐसे लोगों को भेजा जो भारत का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व कर सकते थे.
भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा कि यह प्रयास बहुत सफल रहा. शशि थरूर का प्रभावी व्यक्तित्व है. थरूर की देशभक्ति शायद कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को अच्छी नहीं लगी. कांग्रेस को लगता है कि वह सरकार के पक्ष में बात क्यों कर रहे हैं. राजनीतिक दल बाद में देश को प्रथम रखना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया, अगर हम चुप बैठ गए तो नुकसान देश को होगा. चीन, रूस और भारत अगर एकजुट होते हैं और एशिया की बात करते हैं तो यह दूसरी शक्तियों को कमजोर करेगी.
बाजवा ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने एससीओ सम्मेलन से लौटते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बातचीत की और पंजाब के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.
भाजपा नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के एमएलए हरमीत सिंह पठानमाजरा जीता जागता उदाहरण हैं कि आप का काम कैसे चलता है, तानाशाही चल रही है. पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए. पठानमाजरा ने सच्चाई बताते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी का हर आदेश दिल्ली से आता है. उन्होंने कहा कि मैंने भगवंत मान से कई बार बोला है कि आप दिल्लीवालों के दबाव में क्यों हैं. आप पंजाब के मुख्यमंत्री हो यहां की सरकार चलाओ. पंजाब की जनता परेशान है. विकास का कोई काम नहीं हुआ. पंजाब में आई बाढ़ से लोग परेशान हैं और काफी नुकसान हुआ है.
–
एएसएच/जीकेटी