मनोहर लाल ने गुरुग्राम जलभराव पर चिंता जताई, पंजाब-जम्मू को 5-5 करोड़ सहायता का ऐलान

करनाल, 2 सितंबर . Union Minister मनोहर लाल Tuesday को Haryana के करनाल दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हुए भारी नुकसान को देखते हुए Haryana Government ने दोनों राज्यों को Chief Minister राहत कोष से 5-5 करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की है. साथ ही Union Minister ने गुरुग्राम जलभराव पर भी चिंता व्यक्त की.

Union Minister मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सहायता राशि बहुत जल्द दोनों राज्यों को मिल जाएगी. Haryana अपने लोगों की मदद के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों की भी सहायता करेगा.”

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, “केंद्र Government भी जल्द पहली किस्त जारी करेगी. इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए कृषि मंत्री का पंजाब दौरा प्रस्तावित है, ताकि किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके. किसान देश के अन्नदाता हैं, उनकी हर संभव मदद की जाएगी.”

मनोहर लाल ने पंजाब, Haryana और Himachal Pradesh में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश पर चिंता जताते हुए कहा, “पिछले 40 वर्षों का बारिश का रिकॉर्ड टूटा है, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बनी है.” सामाजिक संगठनों और आम जनता से इस संकट में सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि Government भी राहत कार्यों में जुटी हैं.

गुरुग्राम में बारिश से हुए जलभराव पर Union Minister ने कहा कि दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर में ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या पैदा की. उन्होंने लोगों से मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की.

उन्होंने कहा, “मैं खुद मेट्रो से यात्रा करता रहा हूं. जनता को भी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ऐसे साधनों का उपयोग करना चाहिए.” Government सड़कों और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दीर्घकालिक योजनाओं पर काम कर रही है.

इसके अलावा, मनोहर लाल ने करनाल में देशभर से आए करीब 70 नगर निगम मेयरों को संबोधित किया. उन्होंने बेहतर शहरी विकास और प्रशासन के लिए विचार-विमर्श किया और भविष्य में और प्रभावी कार्य योजनाओं पर जोर दिया.

एससीएच/एएस