New Delhi, 2 सितंबर . भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर दिल्ली में दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. Tuesday को अमित मालवीय के social media पोस्ट के बाद पवन खेड़ा ने पलटवार किया. कांग्रेस नेता ने मतदाता पहचान पत्र में किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया और चुनाव आयोग को ही घेर लिया.
से बात करते हुए पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में संशोधन करने में व्यवस्थागत विफलताओं का आरोप लगाया.
पवन खेड़ा ने कहा, “यही वह बात है, जो हम उठा रहे हैं. मैं 2016 में उस क्षेत्र से शिफ्ट हो गया था. फिर भी मेरा नाम कभी नहीं हटाया गया, तब से मतदाता सूची में 4-5 बार संशोधन हो चुका है. अगर आप जांच करें तो आपको पता चलेगा कि मुझे शिफ्ट हुए 9 साल हो गए हैं. इससे पता चलता है कि मतदाता सूची संशोधन के दौरान बीएलओ कैसे काम करते हैं.”
पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि चुनाव कराना और वोटर लिस्ट को दुरुस्त रखना किसकी जिम्मेदारी है, कांग्रेस की, राहुल गांधी की या फिर पवन खेड़ा की. ये जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है.
पवन खेड़ा ने कहा कि हम मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र के मतदाता बूथ की सीसीटीवी फुटेज मांग रहे हैं और हमें इनमें से कुछ भी नहीं मिल रहा है. इसीलिए हम इसे ‘वोट चोरी’ कहते हैं.
उन्होंने कहा, “आज जो सवाल अमित मालवीय ने उठाया, पिछले महीने अनुराग ठाकुर ने उठाया या हम लगातार उठा रहे हैं, ये सवाल चुनाव आयोग और उसकी कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं. इसीलिए कांग्रेस इसमें पारदर्शिता की मांग कर रही है.”
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक्सपोज हो गया है.
बिहार में एसआईआर पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग जिंदा हैं, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान ऐसे कई लोग मिले, जिन्होंने अपनी व्यथा बताई. ये क्या तरीका है?
इससे पहले, अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, ”राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ का शोर मचाया, लेकिन ये बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था. वैसे ही अब ये बात भी सामने आई है कि गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के पास जंगपुरा और New Delhi विधानसभा क्षेत्रों में दो सक्रिय ईपीआईसी नंबर हैं.”
इस पोस्ट में अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के दो ईपीआईसी नंबर, जंगपुरा में एक्सएचसी1992338 और New Delhi में एसजेई0755967 का जिक्र करते हुए लिखा कि अब चुनाव आयोग को यह जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय ईपीआईसी नंबर कैसे हैं. क्या उन्होंने कई बार मतदान किया जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है.
–
वीसी/एबीएम